ETV Bharat / state

Jaya kishori Controversy: जया किशोरी का मोर के संतान उत्पत्ति को लेकर दिया बयान वायरल, जानिए क्या बोले विशेषज्ञ - Rajasthan hindi news

कथा वाचक जय किशोरी अपने (jaya kishori Controversy) प्रवचन में मोर-मोरनी को लेकर दिए गए बयान को लिए इन दिनों चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर विशेषज्ञों की राय कुछ अलग है. जानें पूरा मामला...

jaya kishori Controversy
जया किशोरी के मोर वाले बयान पर विवाद
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 9:12 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 10:49 PM IST

जया किशोरी के मोर वाले बयान पर विशेषज्ञों की राय

जयपुर. कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपने संवादों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में मंच से बोली गई उनकी मोर औऱ मोरनी को लेकर की गई बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वह मोर के संतान उत्पत्ति को लेकर अपनी बात कहती नजर आ रही हैं. जया किशोरी की इस बात पर हालांकि विज्ञान और विशेषज्ञों ने गंभीर चर्चा छेड़ दी है और उनकी बात को सिरे से खारिज कर दिया है.

प्रवचन के दौरान कथावाचक जया किशोरी ने कहा था कि मोर-मोरनी संभोग नहीं करते, बल्कि आंसुओं से संतान पैदा करते हैं. हालांकि वह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. परंतु जया किशोरी की इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो चुका है. जया किशोरी की कथाओं से लेकर मोटिवेशनल स्‍पीच को देखने सुनने और उसे फॉलो करने वालों की तादाद भी बड़ी संख्या में है.

पढ़ें.Motivational Quotes: जया किशोरी के बताए ये टिप्स अपनाएं, बदल जाएगी जिंदगी

वन्य जीव विशेषज्ञ बोले ये बात
वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट रोहित गंगवाल ने जया किशोरी के इस वीडियो को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान गंगवाल ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर भी अन्य पक्षियों की तरह मोरनी के साथ संभोग कर प्रजनन करता है. आंसू पीकर गर्भवती होने की बात में कोई सच्चाई नहीं है और ना ही इसका कोई वैज्ञानिक आधार है. रोहित बोले कि ऐसा कहकर हम मजाक के पात्र बन जाते हैं, विज्ञान के दौर में ऐसी बातें बेमानी हैं. यह सारी बातें अंधविश्वास पर आधारित हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पक्षी मोर की संतान उत्पत्ति की प्रक्रिया काफी जटिल होती है. तेज गर्मी के दौरान मोरनी से मोर संभोग करता है. इसके लिए मोर को मोरनी के समक्ष खुद की गुणवत्ता को भी साबित करना होता है. मोर अपने पंखों को ज्यादा से ज्यादा फैलाकर मोरनी को संतान उत्पत्ति के लिए रिझाता है.

पढ़ें. कैसे निकाले अपनी Problem का Solution, जया किशोरी से जानिए

पूर्व जस्टिस महेशचंद्र भी बोल चुके हैं ऐसी ही बात
साल 2017 में राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस महेश चंद्र शर्मा ने मोर को लेकर ऐसा ही बयान दिया था. जयपुर की हिंगोनिया गोशाला में अपनी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले एक कार्यक्रम में जस्टिस शर्मा ने मोरनी के मोर के आंसू पीकर संतान की उत्पत्ति की बात कही थी. जस्टिस शर्मा ने कहा था कि मोर आजीवन ब्रह्मचारी होता है. उसके आंसू को चुगकर मोरनी गर्भवती होती है. इस बात को लेकर तब भी बड़ा बवाल मचा था.

फिलहाल कथा वाचक जया किशोरी मध्यप्रदेश में हैं. वे नागदा में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रही हैं. वह 10 से 12 जनवरी तक अजमेर के बिजयनगर में नानी बाई के मायरे का वाचन करने वाली हैं.

जया किशोरी के मोर वाले बयान पर विशेषज्ञों की राय

जयपुर. कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपने संवादों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में मंच से बोली गई उनकी मोर औऱ मोरनी को लेकर की गई बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वह मोर के संतान उत्पत्ति को लेकर अपनी बात कहती नजर आ रही हैं. जया किशोरी की इस बात पर हालांकि विज्ञान और विशेषज्ञों ने गंभीर चर्चा छेड़ दी है और उनकी बात को सिरे से खारिज कर दिया है.

प्रवचन के दौरान कथावाचक जया किशोरी ने कहा था कि मोर-मोरनी संभोग नहीं करते, बल्कि आंसुओं से संतान पैदा करते हैं. हालांकि वह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. परंतु जया किशोरी की इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो चुका है. जया किशोरी की कथाओं से लेकर मोटिवेशनल स्‍पीच को देखने सुनने और उसे फॉलो करने वालों की तादाद भी बड़ी संख्या में है.

पढ़ें.Motivational Quotes: जया किशोरी के बताए ये टिप्स अपनाएं, बदल जाएगी जिंदगी

वन्य जीव विशेषज्ञ बोले ये बात
वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट रोहित गंगवाल ने जया किशोरी के इस वीडियो को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान गंगवाल ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर भी अन्य पक्षियों की तरह मोरनी के साथ संभोग कर प्रजनन करता है. आंसू पीकर गर्भवती होने की बात में कोई सच्चाई नहीं है और ना ही इसका कोई वैज्ञानिक आधार है. रोहित बोले कि ऐसा कहकर हम मजाक के पात्र बन जाते हैं, विज्ञान के दौर में ऐसी बातें बेमानी हैं. यह सारी बातें अंधविश्वास पर आधारित हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पक्षी मोर की संतान उत्पत्ति की प्रक्रिया काफी जटिल होती है. तेज गर्मी के दौरान मोरनी से मोर संभोग करता है. इसके लिए मोर को मोरनी के समक्ष खुद की गुणवत्ता को भी साबित करना होता है. मोर अपने पंखों को ज्यादा से ज्यादा फैलाकर मोरनी को संतान उत्पत्ति के लिए रिझाता है.

पढ़ें. कैसे निकाले अपनी Problem का Solution, जया किशोरी से जानिए

पूर्व जस्टिस महेशचंद्र भी बोल चुके हैं ऐसी ही बात
साल 2017 में राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस महेश चंद्र शर्मा ने मोर को लेकर ऐसा ही बयान दिया था. जयपुर की हिंगोनिया गोशाला में अपनी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले एक कार्यक्रम में जस्टिस शर्मा ने मोरनी के मोर के आंसू पीकर संतान की उत्पत्ति की बात कही थी. जस्टिस शर्मा ने कहा था कि मोर आजीवन ब्रह्मचारी होता है. उसके आंसू को चुगकर मोरनी गर्भवती होती है. इस बात को लेकर तब भी बड़ा बवाल मचा था.

फिलहाल कथा वाचक जया किशोरी मध्यप्रदेश में हैं. वे नागदा में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रही हैं. वह 10 से 12 जनवरी तक अजमेर के बिजयनगर में नानी बाई के मायरे का वाचन करने वाली हैं.

Last Updated : Feb 6, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.