जयपुर. नियमितीकरण का लंबे समय से इंतजार कर रहे प्रदेश के दो लाख संविदाकर्मियों के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है. प्रदेश के किस विभाग में कितने संविदाकर्मी हैं, इसको लेकर सचिवालय में मंगलवार को बैठक हुई. प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रविशंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में 18 विभागों ने तो अपनी जानकारी दे दी, लेकिन इतने ही विभागों ने अभी संविदा कर्मियों की जानकारी नहीं दी.
शेष बचे विभागों को अगले 10 दिन में संविदा कर्मियों की विस्तृत रिपोर्ट देने के सख्त निर्देश दिए हैं. शेष बचे सभी विभाग को आगामी 30 मई को होने वाली बैठक में विस्तृत रिपोर्ट देनी होगी. जिसके बाद ये तस्वीर साफ होगी कि प्रदेश में कुल कितने संविदा कर्मी किस किस विभाग में लगे हुए हैं. इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके सरकार द्वारा बनाई गई मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता वाली उप समिति को सौंपा जाएगा.
उसके बाद उप समिति इस पर विधिक राय ले कर नियमितीकरण का रास्ता खोलेगी. कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादे के अनुसार दो कमेटी गठित की गई थी. पहली कमेटी अतिरिक्त मुख्य सचिव रविशंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में है. वहीं इस बारे में कैबिनेट सबकमेटी का भी गठन किया गया था.