ETV Bharat / state

राहुल गांधी से शिकायत करेंगे संविदाकर्मी, गहलोत सरकार के खिलाफ ट्वीटर पर चलाया कैम्पेन हो रहा ट्रेंड - etv bharat Rajasthan news

भारत जोड़ो यात्रा के जयपुर पहुंचने पर संविदा कर्मी राहुल गांधी से मिलकर राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जताएंगे. वे नियमितीकरण को लेकर सरकार (Contract workers will complain to Rahul Gandhi) की वादाखिलाफी की शिकायत करेंगे. संविदाकर्मियों ने ट्विटर पर गहलोत सरकार के खिलाफ कैंपेन चला रखा है जो ट्रेंड कर रहा है.

राहुल गांधी से शिकायत करेंगे संविदाकर्मी
राहुल गांधी से शिकायत करेंगे संविदाकर्मी
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 6:13 PM IST

जयपुर. प्रदेश के संविदा कर्मियों ने भारत जोड़ो यात्रा में राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी की है.यात्रा के दौरान संविदा कर्मचारी राहुल गांधी मिलकर उनको सच्चाई से (Contract workers will complain to Rahul Gandhi) रूबरू कराएंगे. इससे पहले ट्विटर पर राजस्थान के संविदा कर्मियों ने एक कैंपेन चलाया है जो फिलहाल काफी ट्रेंड कर रहा है.

प्रदेश के युवा बेरोजगारों के साथ ही संविदा कर्मचारियों ने भी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा (Campaign on Twitter against Gehlot government) खोला है. राज्य सरकार की ओर से हाल ही में संविदा कर्मियों के लिए बनाए गए रूल्स का विरोध करते हुए उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से सरकार की वादाखिलाफी कि शिकायत करने की चेतावनी दी है. भारत जोड़ो यात्रा के विरोध में 'पेट भरो यात्रा' शुरू (Contract workers will start Pet Bharo Yatra) की जाएगी.

राहुल गांधी से शिकायत करेंगे संविदाकर्मी
गहलोत सरकार के खिलाफ कैम्पेन

पढ़ें. राहुल गांधी के राजस्थान प्रवेश से पहले भाजपा ने उठाया किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा, पूनिया ने कही ये बड़ी बात

दरअसल, राज्य सरकार की ओर से हाल ही में राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 बनाए गए हैं, लेकिन प्रदेश के 90 हजार से ज्यादा संविदा कर्मियों को नए नियम रास नहीं आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इन नियमों में संशोधन की मांग को लेकर सरकार का विरोध शुरू किया है. संविदा कर्मियों ने रविवार को सरकार के खिलाफ संविदा कर्मी राजस्थान के नाम से ट्विटर पर एक कैंपेन भी चलाया जो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

पढ़ें. झालावाड़ में राहुल गांधी के भव्य स्वागत की तैयारी, CM गहलोत के अलावा पार्टी के ये दिग्गज होंगे मौजूद

संविदा कर्मियों ने सरकार के सामने मांग रखी है कि पुरानी सर्विस को देखते हुए उन्हें नियमित किया जाना चाहिए, लेकिन नए रूल्स में पुरानी सर्विस का जिक्र नहीं है. ऐसे में अब इन संविदा कर्मचारियों ने मांगें नहीं माने जाने पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पहुंच कर सरकार की कार्यशैली से अवगत कराने की भी चेतावनी दी है. इसके साथ ही प्रदेश के अल्प संख्यक विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के संविदाकर्मियों का आरोप है कि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. जब कांग्रेस सरकार विधानसभा चुनाव लड़ रही थी तो उस दौरान पार्टी ने घोषणा पत्र में संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन चार साल का कार्यकाल गुजरने के बाद भी ये वादा पूरा नहीं किया गया है.

संविदाकर्मियों की माने तो नए नियमों में पिछली नौकरी को शून्य मानते हुए अन्य परिलाभों में कटौती कर एक बार फिर संविदा पर ही रखने का फैसला किया है. कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन भी किया था, लेकिन, अभी तक उस कमेटी की रिपोर्ट लंबित है. ऐसे में कमेटी की रिपोर्ट के बिना ही संविदा कर्मचारियों के सर्विस रूल्स बनाए गए जिसमें पिछले 15 सालों से कार्यरत कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है.

जयपुर. प्रदेश के संविदा कर्मियों ने भारत जोड़ो यात्रा में राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी की है.यात्रा के दौरान संविदा कर्मचारी राहुल गांधी मिलकर उनको सच्चाई से (Contract workers will complain to Rahul Gandhi) रूबरू कराएंगे. इससे पहले ट्विटर पर राजस्थान के संविदा कर्मियों ने एक कैंपेन चलाया है जो फिलहाल काफी ट्रेंड कर रहा है.

प्रदेश के युवा बेरोजगारों के साथ ही संविदा कर्मचारियों ने भी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा (Campaign on Twitter against Gehlot government) खोला है. राज्य सरकार की ओर से हाल ही में संविदा कर्मियों के लिए बनाए गए रूल्स का विरोध करते हुए उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से सरकार की वादाखिलाफी कि शिकायत करने की चेतावनी दी है. भारत जोड़ो यात्रा के विरोध में 'पेट भरो यात्रा' शुरू (Contract workers will start Pet Bharo Yatra) की जाएगी.

राहुल गांधी से शिकायत करेंगे संविदाकर्मी
गहलोत सरकार के खिलाफ कैम्पेन

पढ़ें. राहुल गांधी के राजस्थान प्रवेश से पहले भाजपा ने उठाया किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा, पूनिया ने कही ये बड़ी बात

दरअसल, राज्य सरकार की ओर से हाल ही में राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 बनाए गए हैं, लेकिन प्रदेश के 90 हजार से ज्यादा संविदा कर्मियों को नए नियम रास नहीं आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इन नियमों में संशोधन की मांग को लेकर सरकार का विरोध शुरू किया है. संविदा कर्मियों ने रविवार को सरकार के खिलाफ संविदा कर्मी राजस्थान के नाम से ट्विटर पर एक कैंपेन भी चलाया जो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

पढ़ें. झालावाड़ में राहुल गांधी के भव्य स्वागत की तैयारी, CM गहलोत के अलावा पार्टी के ये दिग्गज होंगे मौजूद

संविदा कर्मियों ने सरकार के सामने मांग रखी है कि पुरानी सर्विस को देखते हुए उन्हें नियमित किया जाना चाहिए, लेकिन नए रूल्स में पुरानी सर्विस का जिक्र नहीं है. ऐसे में अब इन संविदा कर्मचारियों ने मांगें नहीं माने जाने पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पहुंच कर सरकार की कार्यशैली से अवगत कराने की भी चेतावनी दी है. इसके साथ ही प्रदेश के अल्प संख्यक विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के संविदाकर्मियों का आरोप है कि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. जब कांग्रेस सरकार विधानसभा चुनाव लड़ रही थी तो उस दौरान पार्टी ने घोषणा पत्र में संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन चार साल का कार्यकाल गुजरने के बाद भी ये वादा पूरा नहीं किया गया है.

संविदाकर्मियों की माने तो नए नियमों में पिछली नौकरी को शून्य मानते हुए अन्य परिलाभों में कटौती कर एक बार फिर संविदा पर ही रखने का फैसला किया है. कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन भी किया था, लेकिन, अभी तक उस कमेटी की रिपोर्ट लंबित है. ऐसे में कमेटी की रिपोर्ट के बिना ही संविदा कर्मचारियों के सर्विस रूल्स बनाए गए जिसमें पिछले 15 सालों से कार्यरत कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.