जयपुर. राजस्थान में जबसे सचिन पायलट समर्थक विधायकों ने विजय बैंसला पर भाजपा नेता होने और कांग्रेस के पायलट विरोधी नेताओं के इशारों पर काम करने के आरोप लगाए हैं, तबसे विजय बैंसला और सचिन पायलट की दूरियां बढ़ गई हैं. सरकार से अपनी मांगें मनवाने के बाद गुरुवार को एक बार फिर यही बात सामने आई. विजय बैंसला ने पायलट का नाम तो नहीं लिया, लेकिन एमबीसी और गुर्जर समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मैं पूरे एमबीसी के युवाओं को कहना चाहता हूं कि दूसरों के झंडे उठाना बंद करें और अपनी पढ़ाई के झंडे उठाएं. नहीं तो अगला बंदा तो झंडा लेकर आगे चला जाएगा और आपके हाथ में केवल डंडा रह जाएगा और वह डंडा आपको कहीं नहीं लेकर जाएगा.
विजय बैसला ने कहा कि गुर्जर समाज के 17 से 25 साल के युवा अपना पूरा फोकस (Gurjar Politics in Rajasthan) पढ़ाई और अपने करियर पर और अपनी जिंदगी बनाने पर करें. जिसको पॉलिटिक्स करनी है वह करे, लेकिन वह एक उम्र के बाद करे और जिसे पॉलिटिक्स में जाना है वह उसे एक करियर बनाकर चले. बीच की मझधार पर मत रह जाना, नहीं तो डूब जाओगे.
आपको बता दें कि गुर्जर समाज के विशेष तौर पर 17 से 25 साल के युवा सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाते हैं और इशारों ही इशारों में विजय बैंसला ने गुर्जर समाज के युवाओं को यह संदेश दिया है कि वह जिसके झंडे उठाकर चल रहे हैं वह तो आगे बढ़ जाएगा और युवा के हाथ में केवल डंडा रह जाएगा, जिसका उन्हें कभी कोई फायदा नहीं मिलेगा. वहीं, पायलट समर्थक विधायक इंद्राज गुर्जर के आरोपों और धर्मेंद्र राठौड़ से हुई मुलाकात को लेकर भी विजय बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज के जो नेता संघर्ष से दूर बैठे रहे, उसका कारण तो वही बताएं, लेकिन हम तो हमारी मांगों को लेकर हर किसी से मिलते हैं. वह उनसे पूछिए, हमसे क्या पूछते हैं. हम तो सबसे मिलते हैं. उसमें कोई राजनीति नहीं होती, लेकिन सवाल उठाने वालों के जैसे भ्रम हैं उनके वैसे ही कर्म हैं.
पढ़ें : बन गई बात...विजय बैंसला भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले, पधारो म्हारे देश
चुनाव लड़ूंगा जरूर : विजय बैंसला को लेकर अक्सर यह कयास लगाए जाते हैं कि बैंसला चुनाव लड़ना चाहते हैं. गुरुवार को उन्होंने चुनाव लड़ने के अपने इरादे साफ भी कर दिए. हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि वह किस पार्टी से और किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने यह बिल्कुल साफ (Vijay Bainsla Big Statement) कर दिया कि वह चुनाव लड़ेंगे. विजय बैंसला ने कहा कि यह तो समय बताएगा कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा. मैं तो राजस्थान की किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकता हूं, चाहे वह गंगानगर की सीट ही क्यों ना हो, लेकिन मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा.