चाकसू (जयपुर). जयपुर से टोंक जाते समय पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बुधवार को चाकसू नेशनल हाइवे-12 पर जोरदार स्वागत हुआ. विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस सहित समर्थित व्यापारिक संगठनों ने पायलट का गर्मजोशी से स्वागत किया.
बता दें इस स्वागत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई, जब समर्थकों ने हाथों में पायलट पोस्टर की तख्तियां लिए हाइवे-12 पर शक्ति प्रदर्शन किया. इससे यातायात भी कुछ समय के लिए थम सा गया. कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट जिंदाबाद 'आई लव पायलट' के नारे लगाए, स्वागत समारोह के कारण कार्यकर्ता कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना भी भूल गए.
पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी है, नए लोगों को मिलता है मौका: श्रम मंत्री
जानकारी के मुताबिक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की देखरेख में यह स्वागत का कार्यक्रम रखा गया. कयास लगाए जा रहे हैं कि, मौके पर मौजूद भारी संख्या में मौजूद सर्मथक अपने नेता चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को बतौर कैबिनेट मंत्री देखना चाहते हैं. इसी के चलते बड़ी संख्या में वाहनों से भीड़ भी जुटाई गई.
पायलट ने कार्यकर्ताओं का जोश को देखकर सभी का आभार व्यक्त किया, बाद में वे अपने वाहन से टोंक के लिए रवाना हो गए. इस दौरान चाकसू बाइपास, शिवदासपुरा, कोथून के साथ ही जगह-जगह पायलट का स्वागत हुआ.