ETV Bharat / state

आजादी का जश्न : तिरंगे रंग में रंगेगी गुलाबी नगरी, कांग्रेस ने रैली निकालकर दिया हर घर-दुकान पर तिरंगा लगाने का संदेश - Har Ghar Tiranga

आजादी के जश्न के उपलक्ष्य में गुलाबी नगरी के हर घर और दुकान पर तिरंगा झंडा फहराने का आह्वान करते हुए जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. सूरजपोल गेट से यह तिरंगा यात्रा चांदपोल पहुंची.

Congress Tiranga Yatra
आजादी का जश्न
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 7:24 PM IST

जयपुर में आजादी का जश्न

जयपुर. स्वाधीनता दिवस के मौके पर गुलाबी नगरी को तिरंगे के रंग में रंगने का संदेश देने के लिए आज रविवार को जयपुर में कांग्रेस की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से सूरजपोल गेट से शुरू हुई यह यात्रा रामगंज, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल गेट पहुंची. जहां संजय सर्किल पर सभा के साथ यात्रा का समापन हुआ. इस मौके पर हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल और पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित अन्य नेताओं ने आजादी के जश्न के उपलक्ष्य में गुलाबी नगरी के हर घर और दुकान पर तिरंगा झंडा लगाने का संदेश दिया.

इसके साथ ही वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने और हर घर तक कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचाने का भी आह्वान किया जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने बताया कि रविवार को सूरजपोल गेट से चांदपोल गेट तक तिरंगा रैली निकाली गई. इसमें कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर तिरंगा हाथ में लेकर चल रहे थे. कई कार्यकर्ता पैदल भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने जयपुर के लोगों और दुकानदारों से स्वाधीनता दिवस के मौके पर हर घर और दुकान पर तिरंगा झंडा लगाकर पूरे शहर को तिरंगे के रंग में रंगने का आह्वान किया.

पढ़ें : Big Plan For Independence Day : खास है इस बार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, बनाए गए 12 सेल्फी पॉइंट

गहलोत सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान : तिरंगा यात्रा का चांदपोल गेट के पास संजय सर्किल पर सभा के साथ समापन हुआ. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में जन कल्याण के कई फैसले लिए हैं और उन्हें लागू किया है. अब कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस्ते हुए सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना है. हर कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी सरकार रिपीट करवाने के मिशन के साथ काम करे.

जयपुर में आजादी का जश्न

जयपुर. स्वाधीनता दिवस के मौके पर गुलाबी नगरी को तिरंगे के रंग में रंगने का संदेश देने के लिए आज रविवार को जयपुर में कांग्रेस की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से सूरजपोल गेट से शुरू हुई यह यात्रा रामगंज, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल गेट पहुंची. जहां संजय सर्किल पर सभा के साथ यात्रा का समापन हुआ. इस मौके पर हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल और पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित अन्य नेताओं ने आजादी के जश्न के उपलक्ष्य में गुलाबी नगरी के हर घर और दुकान पर तिरंगा झंडा लगाने का संदेश दिया.

इसके साथ ही वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने और हर घर तक कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचाने का भी आह्वान किया जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने बताया कि रविवार को सूरजपोल गेट से चांदपोल गेट तक तिरंगा रैली निकाली गई. इसमें कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर तिरंगा हाथ में लेकर चल रहे थे. कई कार्यकर्ता पैदल भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने जयपुर के लोगों और दुकानदारों से स्वाधीनता दिवस के मौके पर हर घर और दुकान पर तिरंगा झंडा लगाकर पूरे शहर को तिरंगे के रंग में रंगने का आह्वान किया.

पढ़ें : Big Plan For Independence Day : खास है इस बार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, बनाए गए 12 सेल्फी पॉइंट

गहलोत सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान : तिरंगा यात्रा का चांदपोल गेट के पास संजय सर्किल पर सभा के साथ समापन हुआ. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में जन कल्याण के कई फैसले लिए हैं और उन्हें लागू किया है. अब कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस्ते हुए सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना है. हर कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी सरकार रिपीट करवाने के मिशन के साथ काम करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.