ETV Bharat / state

अडानी समूह में इन्वेस्टमेंट के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, जयपुर में LIC ऑफिस के बाहर धरना

जयपुर में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने एलआईसी और एसबीआई कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन (Rajasthan Congress opened the front) किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Congress protest outside LIC office in Jaipur
अडानी समूह में इन्वेस्टमेंट के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 8:38 PM IST

जयपुर में LIC ऑफिस के बाहर कांग्रेस का धरना

जयपुर. अडानी समूह में एलआईसी के निवेश के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. जयपुर समेत सभी जिलों में एक साथ सुबह 11 बजे से 12 बजे तक एलआईसी और एसबीआई कार्यालयों के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. राजधानी में अंबेडकर सर्किल स्थित एलआईसी मुख्यालय के सामने कांग्रेस ने धरना दिया. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, सब कुछ शीशे की तरह साफ हो गया है. मोदी-अडानी का गठजोड़ सबके सामने है.

पार्लियामेंट्री की ज्वाइंट कमेटी की मांग : उन्होंने आरोप लगाया कि एलआईसी और एसबीआई ने अपने करोड़ों निवेशक धारकों की गाढ़ी कमाई का पैसा जोखिम लेकर अडानी समूह में निवेश किया. निवेश के दौरान सारे नियम कायदे ताक में रखे गए थे. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, षड्यंत्र इतना गहरा था कि किसी को खबर नहीं हुई, लेकिन एक विदेशी कंपनी ने भ्रष्टाचार का खुलासा किया. अब इस मामले में केंद्र सरकार अडानी समूह पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संसद में भी इस मामले में चर्चा कराने से भाग रही है. सीबीआई, ईडी पर भरोसा नहीं है. इसीलिए राहुल गांधी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से जांच की मांग कर रहे हैं.

मोहन भागवत गांधी की भाषा बोल रहे हैं : प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोहन भागवत पर हमला बोलते हुए कहा कि अब वह महात्मा गांधी की भाषा बोल रहे हैं. आरएएस अब महात्मा गांधी के आदर्शों को अपना रही है. खाचरियावास ने कहा कि आज मोहन भागवत जो भी भाषा बोल रहे हैं, लेकिन महात्मा गांधी ने पहले ही कह दिया था कि ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सम्मति दे भगवान. चाहे गीता हो या कुरान, सबमें बसते राजाराम. लेकिन अब लोगों को समझना होगा कि आज देश में झगड़ा धर्म का नहीं वोट का है. प्रताप सिंह ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा की भी तारीफों के पूल बंधे. उन्होंने कहा कि पूरी प्रदेश बीजेपी एक तरफ, किरोड़ी मीणा एक तरफ.

पढ़ें: राजस्थान में 65 हजार करोड़ के निवेश पर संशय, बोलीं उद्योग मंत्री, अडानी से करेंगे बात

उद्योगपतियों को दिया लाभ : मंत्री महेश जोशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने शासन काल मे केवल अपने मित्र उद्योगपतियों को ही लाभ दिया है. उन्होंने कहा कि फायदे के लिए सारे नियम कायदे ताक में रखा गया है. एलआईसी वाला घोटाला अब बता रहा है कि सारे बड़े टेंडर उन्हें को ही दिए जा रहे हैं. महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार इस मामले को लंबे समय से उठाते आ रहे हैं. अब इस घोटाले के बाद ये साफ हो गया कि राहुल गांधी के आरोपों में सच्चाई थी.

पढ़ें: अडानी समूह में इंवेस्टमेंट का विरोध, आज राजस्थान में कांग्रेस करेगी LIC और SBI दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन

आम आदमी की कमाई उद्योगपतियों में लुटाई जा रही : समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार अपने उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए सब नियम तोड़े जा रहे है. वह कुछ उद्योगपतियों के कर्जा माफ करती आ रही है, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी की गाड़ी कमाई कुछ गिने चुने उद्योपतियों पर लुटाई जा रही है. कांग्रेस इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी.

ये रहे मौजूद : कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में करीब 1 घंटे तक धरना दिया गया. धरने में जलदाय मंत्री महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, जयपुर हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन अर्चना शर्मा, कांग्रेस नेता ललित तूनवाल, जसवंत गुर्जर, रामसिंह कस्वा, पुष्पेंद्र भारद्वाज,सीताराम अग्रवाल समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए.

जयपुर में LIC ऑफिस के बाहर कांग्रेस का धरना

जयपुर. अडानी समूह में एलआईसी के निवेश के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. जयपुर समेत सभी जिलों में एक साथ सुबह 11 बजे से 12 बजे तक एलआईसी और एसबीआई कार्यालयों के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. राजधानी में अंबेडकर सर्किल स्थित एलआईसी मुख्यालय के सामने कांग्रेस ने धरना दिया. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, सब कुछ शीशे की तरह साफ हो गया है. मोदी-अडानी का गठजोड़ सबके सामने है.

पार्लियामेंट्री की ज्वाइंट कमेटी की मांग : उन्होंने आरोप लगाया कि एलआईसी और एसबीआई ने अपने करोड़ों निवेशक धारकों की गाढ़ी कमाई का पैसा जोखिम लेकर अडानी समूह में निवेश किया. निवेश के दौरान सारे नियम कायदे ताक में रखे गए थे. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, षड्यंत्र इतना गहरा था कि किसी को खबर नहीं हुई, लेकिन एक विदेशी कंपनी ने भ्रष्टाचार का खुलासा किया. अब इस मामले में केंद्र सरकार अडानी समूह पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संसद में भी इस मामले में चर्चा कराने से भाग रही है. सीबीआई, ईडी पर भरोसा नहीं है. इसीलिए राहुल गांधी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से जांच की मांग कर रहे हैं.

मोहन भागवत गांधी की भाषा बोल रहे हैं : प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोहन भागवत पर हमला बोलते हुए कहा कि अब वह महात्मा गांधी की भाषा बोल रहे हैं. आरएएस अब महात्मा गांधी के आदर्शों को अपना रही है. खाचरियावास ने कहा कि आज मोहन भागवत जो भी भाषा बोल रहे हैं, लेकिन महात्मा गांधी ने पहले ही कह दिया था कि ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सम्मति दे भगवान. चाहे गीता हो या कुरान, सबमें बसते राजाराम. लेकिन अब लोगों को समझना होगा कि आज देश में झगड़ा धर्म का नहीं वोट का है. प्रताप सिंह ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा की भी तारीफों के पूल बंधे. उन्होंने कहा कि पूरी प्रदेश बीजेपी एक तरफ, किरोड़ी मीणा एक तरफ.

पढ़ें: राजस्थान में 65 हजार करोड़ के निवेश पर संशय, बोलीं उद्योग मंत्री, अडानी से करेंगे बात

उद्योगपतियों को दिया लाभ : मंत्री महेश जोशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने शासन काल मे केवल अपने मित्र उद्योगपतियों को ही लाभ दिया है. उन्होंने कहा कि फायदे के लिए सारे नियम कायदे ताक में रखा गया है. एलआईसी वाला घोटाला अब बता रहा है कि सारे बड़े टेंडर उन्हें को ही दिए जा रहे हैं. महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार इस मामले को लंबे समय से उठाते आ रहे हैं. अब इस घोटाले के बाद ये साफ हो गया कि राहुल गांधी के आरोपों में सच्चाई थी.

पढ़ें: अडानी समूह में इंवेस्टमेंट का विरोध, आज राजस्थान में कांग्रेस करेगी LIC और SBI दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन

आम आदमी की कमाई उद्योगपतियों में लुटाई जा रही : समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार अपने उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए सब नियम तोड़े जा रहे है. वह कुछ उद्योगपतियों के कर्जा माफ करती आ रही है, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी की गाड़ी कमाई कुछ गिने चुने उद्योपतियों पर लुटाई जा रही है. कांग्रेस इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी.

ये रहे मौजूद : कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में करीब 1 घंटे तक धरना दिया गया. धरने में जलदाय मंत्री महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, जयपुर हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन अर्चना शर्मा, कांग्रेस नेता ललित तूनवाल, जसवंत गुर्जर, रामसिंह कस्वा, पुष्पेंद्र भारद्वाज,सीताराम अग्रवाल समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए.

Last Updated : Feb 6, 2023, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.