जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से आयोजित केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे समेत गहलोत मंत्रिमंडल के मंत्री और विधायक और संगठन के पदाधिकारियों ने पैदल मार्च निकाला.
अक्सर यह देखने को मिलता है कि प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार होती है वहां पर विपक्ष में बैठी पार्टियां विरोध प्रदर्शन करती है. मुख्यमंत्री और मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन करती है. लेकिन शुक्रवार को राजधानी जयपुर में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. जयपुर की सड़कों पर शुक्रवार को सीएम गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और राजस्थान सरकार के तमाम मंत्री और विधायक पैदल मार्च करते दिखाई दिए.
पढ़ें- जीता हुआ चुनाव कैसे हार गई भाजपा, अभी तक बना हुआ है सवाल
कारण था केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां जिनके चलते देश के आर्थिक हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से सिविल लाइंस फाटक तक राजस्थान कांग्रेस के तमाम नेताओं ने पैदल मार्च निकाला.
दरअसल, केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ पूरे देश में राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. जिसमें राजस्थान की ओर से प्रदेश स्तरीय पैदल मार्च शुक्रवार को जयपुर में निकाला गया.
इस दौरान राज्य मंत्री केंद्र सरकार को कोसते हुए नजर आए. उन्होंने साफ कहा कि जिस मंशा के साथ भाजपा देश की आर्थिक नीतियां खराब कर रही है. उसे कांग्रेस का कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा और जनता के हितों के लिए वह इसी तरीके से सड़कों पर उतरेगा. चाहे राजस्थान में कांग्रेस की सरकार क्यों न हो.
खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा जिस तरीके से देश के आर्थिक हालात खराब हुए हैं और इसी बीच गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा जिस तरीके से वापस ली गई है. उसके खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर है और आने वाली 14 तारीख को दिल्ली में भी बड़ा प्रदर्शन कांग्रेस करेगी. जिसमें बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर से दिल्ली जाएगा.