ETV Bharat / state

खुले में मीट बेचने पर सियासी बवाल: बालमुकुन्दाचार्य के एक्शन पर कांग्रेस विधायक जुबैर खान ने उठाए सवाल - रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबैर खान

राजधानी जयपुर में खुले में मीट बेचने के मामले में हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुन्दाचार्य के एक्शन पर अब सियासी बवाल शुरू हो गया है. बालमुकुन्दाचार्य की ओर से की जा रही कार्रवाई पर रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबैर खान ने सवाल उठाया है.

Congress MLA targets BJP MLA Balmukund Acharya
खुले में मीट बेचने पर सियासी बवाल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2023, 4:15 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चुनावी नतीजे आने के साथ ही ध्रुवीकरण सरीखे मुद्दों पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राजधानी जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा विधायक महंत बालमुकुन्दाचार्य ने खुले में मीट बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनके इस रुख पर रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबैर खान ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक जुबैर खान ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान की भाईचारे की परंपरा रही है. यहां आपस में सद्भावना रही है. ये जिस तरह का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उसकी निंदा की जाती है. भाजपा राजस्थान में सत्ता में रही है लेकिन साम्प्रदायिकता नहीं फैलाई गई. अगर चौकीदार ही चोरी करने का काम करेगा तो उस खजाने को कौन बचाएगा.

बिना लाइसेंस खुले में मीट बेचने के सवाल पर जुबैर खान ने कहा कि सड़क पर सभी चीजों को रोका जाना चाहिए. सड़कों पर जिस तरह से सब्जियों के ठेले लग रहे हैं. ऐसे ठेले जयपुर में कहां नहीं लग रहे हैं. कानून सबके लिए एक होना चाहिए. मेरा मानना है कि गलत काम रोको, तो सबके रोके जाएं. किसी व्यक्ति, समुदाय विशेष या जाति विशेष को टारगेट नहीं करना चाहिए. यह राजधर्म का काम नहीं है.

पढ़ें: विधायक बनते ही बालमुकुंद आचार्य ने अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- जिन पुजारियों की हत्या हुई उनकी केस फाइल करेंगे रिओपन

पिक एंड चूज राजधर्म नहीं है: जुबैर खान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजधर्म की जो परिभाषा बताई है. उसके हिसाब से यह राजधर्म का काम नहीं है कि पिक एंड चूज किया जाए. जनता को समान समझना चाहिए और कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए. किसी को धर्म या जाति के आधार पर टारगेट करना राजधर्म नहीं है.

पढ़ें: Jodhpur, Rajasthan Assembly Election Result 2023: जोधपुर संभाग में बीजेपी ने पलटी बाजी,कांग्रेस को बड़ा नुकसान

78 साल में कराची बना क्या?: विधायक बालमुकुन्दाचार्य के जयपुर को कराची नहीं बनने देने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि 78 साल में कराची बना है क्या? जब हमारे कांग्रेस के लोग शहीद हो रहे थे और जेलों में जा रहे थे. तब ये लोग अंग्रेजों की गवाही दे रहे थे. हमें सर्टिफिकेट देने वाले ये कौन होते हैं.

पढ़ें: 'वसुंधरा राजे अनुभवी हैं, मेरी राय में उन्हें बनाना चाहिए राजस्थान का मुख्यमंत्री'- सुब्रमण्यम स्वामी

उन्होंने कहा कि हम इसी मिट्टी में पैदा हुए हैं और इसी मिट्टी में मरेंगे. यह इनकी घटिया सोच और घटिया मानसिकता है. इस मानसिकता का जवाब रामगढ़ की जनता ने दिया है. जो सबसे हॉट सीट रही है. वहां लोगों ने भाजपा की जमानत जब्त करवा दी. यह लोग लोगों को जातिगत और धार्मिक आधार पर कट्टरता में बांटना लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.

जयपुर. राजस्थान में चुनावी नतीजे आने के साथ ही ध्रुवीकरण सरीखे मुद्दों पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राजधानी जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा विधायक महंत बालमुकुन्दाचार्य ने खुले में मीट बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनके इस रुख पर रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबैर खान ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक जुबैर खान ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान की भाईचारे की परंपरा रही है. यहां आपस में सद्भावना रही है. ये जिस तरह का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उसकी निंदा की जाती है. भाजपा राजस्थान में सत्ता में रही है लेकिन साम्प्रदायिकता नहीं फैलाई गई. अगर चौकीदार ही चोरी करने का काम करेगा तो उस खजाने को कौन बचाएगा.

बिना लाइसेंस खुले में मीट बेचने के सवाल पर जुबैर खान ने कहा कि सड़क पर सभी चीजों को रोका जाना चाहिए. सड़कों पर जिस तरह से सब्जियों के ठेले लग रहे हैं. ऐसे ठेले जयपुर में कहां नहीं लग रहे हैं. कानून सबके लिए एक होना चाहिए. मेरा मानना है कि गलत काम रोको, तो सबके रोके जाएं. किसी व्यक्ति, समुदाय विशेष या जाति विशेष को टारगेट नहीं करना चाहिए. यह राजधर्म का काम नहीं है.

पढ़ें: विधायक बनते ही बालमुकुंद आचार्य ने अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- जिन पुजारियों की हत्या हुई उनकी केस फाइल करेंगे रिओपन

पिक एंड चूज राजधर्म नहीं है: जुबैर खान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजधर्म की जो परिभाषा बताई है. उसके हिसाब से यह राजधर्म का काम नहीं है कि पिक एंड चूज किया जाए. जनता को समान समझना चाहिए और कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए. किसी को धर्म या जाति के आधार पर टारगेट करना राजधर्म नहीं है.

पढ़ें: Jodhpur, Rajasthan Assembly Election Result 2023: जोधपुर संभाग में बीजेपी ने पलटी बाजी,कांग्रेस को बड़ा नुकसान

78 साल में कराची बना क्या?: विधायक बालमुकुन्दाचार्य के जयपुर को कराची नहीं बनने देने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि 78 साल में कराची बना है क्या? जब हमारे कांग्रेस के लोग शहीद हो रहे थे और जेलों में जा रहे थे. तब ये लोग अंग्रेजों की गवाही दे रहे थे. हमें सर्टिफिकेट देने वाले ये कौन होते हैं.

पढ़ें: 'वसुंधरा राजे अनुभवी हैं, मेरी राय में उन्हें बनाना चाहिए राजस्थान का मुख्यमंत्री'- सुब्रमण्यम स्वामी

उन्होंने कहा कि हम इसी मिट्टी में पैदा हुए हैं और इसी मिट्टी में मरेंगे. यह इनकी घटिया सोच और घटिया मानसिकता है. इस मानसिकता का जवाब रामगढ़ की जनता ने दिया है. जो सबसे हॉट सीट रही है. वहां लोगों ने भाजपा की जमानत जब्त करवा दी. यह लोग लोगों को जातिगत और धार्मिक आधार पर कट्टरता में बांटना लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.