जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके जन्मदिन पर कांग्रेस के इतर अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. लेकिन शुभकामनाओं के दौर में सबसे खास बधाई पार्टी के निवाई से विधायक प्रशांत बैरवा की ओर से दी गई. उन्होंने एक तस्वीर लगाई जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ नजर आए. वहीं, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रशांत बैरवा ने कहा कि पार्टी में सभी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. जिसमें सीएम से लेकर मंत्री तक सक्रिय रहे हैं. वही, सभी विधायकों का कार्यक्षेत्र तय कर दिया गया है.
इस बीच बैरवा ने कहा कि आज राजस्थान में कांग्रेस से जुड़ा हर कार्यकर्ता व समर्थक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक साथ देखना चाहता है. ये दोनों ही नेता पार्टी के लिए अहम हैं, क्योंकि दोनों मास लीडर हैं. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा का सामना करने के लिए पार्टी को इन्हीं दो नेताओं की जरूरत है. बावजूद इसके कोई भी नेता पार्टी से ऊपर नहीं है, क्योंकि पार्टी सबको बनाती है.
इसे भी पढ़ें - Bajrang Dal Controversy : ...तो क्या राजस्थान में भी बैन हो जाएगा बजरंग दल! जानिए क्या कहा मंत्री मेघवाल ने?
वहीं, पायलट के अनशन पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उक्त मसले पर प्रभारी रंधावा अपनी बात रख चुके हैं और कांग्रेस पार्टी में अगर कोई दायरे में रहकर बात करता है तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सबको बोलने की आजादी है. बता दें कि प्रशांत बैरवा कभी पायलट कैंप के माने जाते थे, लेकिन 2020 में हुई बगावत के बाद वो गहलोत गुट में शामिल हो गए. इसके बाद भी उनका सचिन पायलट से काफी बेहतर संबंध हैं.