जयपुर. राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल सालासर में 1 और 2 जुलाई को होने वाली कांग्रेस विधायकों की प्रशिक्षण कार्यशाला स्थगित कर दी गई है. बताया जाता है कि पहले राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जुलाई के प्रथम सप्ताह में दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस नेताओं के साथ चुनाव संबंधी बैठक करेंगे.
आपको बता दें कि 1 और 2 जुलाई को सालासर में विधायकों, मंत्रियों और 2018 में विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों को सालासर में ट्रेनिंग कैंप के लिए बुलाया गया था, जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जानी थी. हालांकि अभी इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर नई तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि जुलाई महीने में ही 10 जुलाई तक संभव है कि विधायकों और विधायक प्रत्याशी रहे नेताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाए.
पढ़ें: नए जिलों के विवाद के बीच कल CMR में मंत्री परिषद की अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
वहीं कहा यह भी जा रहा है कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना कांग्रेस की बैठक ली थी, उसी तरीके से राजस्थान के चुनाव को लेकर भी जुलाई के पहले सप्ताह में दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे. इस बैठक में जो निर्णय होंगे, उसी के अनुसार कांग्रेस के विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा.
पढ़ें: प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा दिल्ली रवाना, प्रभारी रंधावा और संगठन महामंत्री वेणुगोपाल के साथ आज बैठक
आपको बता दें कि विधायकों के प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन जिस तरह इस कार्यशाला को स्थगित किया गया है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले कांग्रेस आलाकमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजनीतिक शीत युद्ध को शांत करना चाहेगा. इसमें सुलह का फार्मूला सामने लाया जा सकता है. उसके बाद ही कांग्रेस के विधायकों को इकट्ठा किया जाएगा और उनके साथ चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी.