जयपुर. राजस्थान में बाढ़ के हालात को लेकर एक ओर जहां मुख्यमंत्री गहलोत हवाई सर्वेक्षण में लगे है. तो वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद गोपाल सिंह ने भाजपा के सांसदों से बाढ़ को लेकर राहत कार्य में सहयोग करने की अपील की है.
गोपाल सिंह शेखावत ने कहा कि चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर में जिस तरह से बारिश हुई है उससे कई सालों के रिकॉर्ड टूट गए हैं. जिसके चलते खेती को भी भारी नुकसान हुआ है. साथ ही रहवास की जगह पर भी बाढ़ के हालात बन गए हैं. जिसे लेकर सरकारी स्तर पर जो काम होना चाहिए वो गहलोत सरकार कर रही है.
पढ़ेंः घबराने की जरूरत नहीं, यह असम-बिहार जैसी बाढ़ नहीं : गहलोत
लेकिन प्रदेश के सांसदों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए केंद्र सरकार से राजस्थान में आई बाढ़ के लिए स्पेशल पैकेज की मांग करनी चाहिए. जिससे जनता को निराशा का सामना ना करना पड़े.