चाकसू (जयपुर). चाकसू में रविवार को पालिका चेयरमैन को लेकर हुए चुनावों में लगातार तीसरी बार कांग्रेस पालिका बोर्ड में अपना कब्जा जमाने में सफल रही. जबकि चुनाव परिणामों में भाजपा को 13 सीटे और 11 निर्दलीय औऱ 11 कांग्रेस को सीट मिली थी लेकिन विधायक वेदप्रकाश सोलंकी 8 निर्दलीय पार्षदों को अपनी पक्ष में करने में कामयाब रहे.
पालिका चेयरमैन चुनाव परिणाम में भाजपा के विनोद राजौरिया को 16 मत मिले. वहीं कांग्रेस के कमलेश बैरवा को 19 मत मिले है. ऐसे में कमलेश बैरवा को चेयरमैन के लिए निर्वाचित घोषित किया गया. वहीं 2015 में भी भाजपा की अधिक सीटे होने पर विधायक सोलंकी की रणनीति के आगे पटखनी खानी पड़ी थी. कांग्रेस का बोर्ड बनाने पर चाकसू में कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई. कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी मनाई.
यह भी पढ़ें. चूरू: चाड़वास सरपंच कांता देवी गोदारा ने लगाया अनदेखी का आरोप, CM को लिखा पत्र
विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने सभी मौजूद कार्यकर्ताओं और आमजन का आभार व्यक्त किया. इधर, नवनिर्वाचित पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा ने बताया कि यह जीत जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर पालिका क्षेत्र का चंहुमुखी विकास करेंगे.
चुनाव मतदान के बाद निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश सहारण ने नवनिर्वाचित चेयरमैन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पालिका कार्यालय के बाहर एड़ीसीपी अवनीश शर्मा, एसीपी चाकसू अर्जुनराम चौधरी, चाकसू सीआई बलवीरसिंह कस्वा समेत चाकसू, शिवदासपुरा, कोटखावदा, सांगानेर से भी भारी पुलिस जाप्ता तैनात था.
शाहपुरा में भी कांग्रेस का बोर्ड
शाहपुरा नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में इस बार कांग्रेस का 10 साल बाद बोर्ड बना है. अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के बंशीधर सैनी निर्वाचित हुए है. बंशीधर सैनी के चेयरमैन बनने की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.
निकाय चुनाव 2020 के तहत शाहपुरा नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए गए. अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से बंशीधर सैनी और निर्दलीय के तौर पर भाजपा पार्षद अर्जुन लाल फौजी ने नामांकन दाखिल किया था. कांग्रेस के बंशीधर सैनी के पक्ष में 5 निर्दलीयों समेत 20 वोट मिले. इधर, निर्दलीय अर्जुनलाल फौजी को एक निर्दलीय समेत बीजेपी के कुल 15 वोट मिले. मतदान के बाद घोषित परिणामों में कांग्रेस के बंशीधर सैनी शहर की सरकार के मुखिया निर्वाचित हुए. 10 साल बाद कांग्रेस पार्टी ने इस बार नगरपालिका में बोर्ड बनाया है.
यह भी पढ़ें. रामगंजमंडी में पालिका अध्यक्ष बने देवीलाल सैनी, कांग्रेस को 25 मत मिले...भाजपा 15 पर सिमटी
बंशीधर सैनी की जीत की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. समर्थकों ने पटाखे चलाकर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल व समाजसेविका सविता बेनीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. मतदान प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्था की गई थी. मतदान केंद्र की तरफ आने वाले रास्तों पर बेरिकेडिंग की गई और वन-वे की व्यवस्था की गई. मतदान के लिए कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद बस के द्वारा जयपुर से शाहपुरा पहुंचे. इसके बाद बीजेपी के पार्षद भी गाड़ियों से मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.