ETV Bharat / state

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से, 6 लाख गांवों में जनता के बीच कांग्रेस रखेगी 'चार्जशीट'

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर बुधवार को पूरे देश में कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. जयपुर में राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने (Alka Lamba Alleged BJP) जानकारी दी और मोदी सरकार को जमकर घेरा.

Alka Lamba Alleged BJP
जयपुर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 4:15 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस पार्टी 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी की ओर से राजनीतिक यात्रा नहीं थी, लेकिन हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस पार्टी खुद को राजनीतिक रूप से देश की जनता के सामने मजबूत करने का प्रयास करती दिखाई देगी.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जरिए कांग्रेस पार्टी देश के 6 लाख गांव, 2.5 लाख ग्राम पंचायतों और 10 लाख मतदान बूथों में ब्लॉक अध्यक्षों और अन्य नेताओं की सहायता से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट लेकर जनता के बीच पहुंचेगी.

पढ़ें : India: The Modi Question पर कांग्रेस में घमासान, अनिल एंटनी के इस्तीफे को अलका लांबा ने बताया Personal

'भ्रष्ट जुमला पार्टी' नाम से तैयार की गई चार्जशीट को कांग्रेस पार्टी जनता के बीच लेकर पहुंचेगी, जिसमें 'सूट बूट की लूट' के तहत देश के 10 प्रतिशत अमीरों के पास देश की 64 प्रतिशत और 50 प्रतिशत आबादी के पास 6 प्रतिशत संपत्ति होना, किसानों की कर्ज माफी नहीं होकर अरबपतियों को 72 हजार करोड़ की कर्ज माफी, खास मित्रों को 30 प्रतिशत बंदरगाह, एयरपोर्ट, बिजली उत्पादन और कोयले की खदान देना समेत कई बिंदु शामिल हैं.

Congress Alleged BJP
केंद्र की नाकामियों की चार्जशीट

इसके अलावा मोदी की छवि चमकाने पर टैक्स पेयर का 10 हजार करोड़ का प्रचार पर खर्चा, 90 प्रतिशत गुप्त इलेक्टोरल बांड से भाजपा की सरकारी हफ्ता वसूली, पार्टी भाई-भतीजा जनता पार्टी बनी, जिसमें राजनीतिक घरानों के 20 मंत्री, 14 एमपी और 31 एमएलए शामिल हैं. इसके साथ ही रोजगार, भुखमरी समेत कई बिंदु इस चार्जशीट में रखे गए हैं. कांग्रेस पार्टी इस चार्जशीट के जरिए केंद्र सरकार को चीन के मामले में भी घेरते दिखाई देगी, जिसमें उन्होंने साफ लिखा है कि भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर चीन का कब्जा है. वहीं, हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान से भी नीचे है.

घर-घर पहुंचेगा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का स्टिकर : पूरे देश के साथ राजस्थान में भी 26 जनवरी से कांग्रेस पार्टी की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. इस अभियान के जरिए राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ता हर ब्लॉक पर हर मतदान बूथ तक पहुंचेंगे. इस अभियान के जरिए कांग्रेस पार्टी की ओर से आम जनता को घर-घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की चार्जशीट, राहुल गांधी का आम जनता के लिए संदेश, राजस्थान सरकार के जनता के लिए किए गए कामों की सीट के साथ ही हर घर में राहुल गांधी की तस्वीर लगा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का स्टिकर लगेगा.

Rahul Gandhi Message
राहुल गांधी का संदेश

इस अभियान के लिए राजस्थान के प्रभारी बनाए गए आरसी खूंटियां बुधवार को जयपुर पहुंच रहे हैं जो 26 जनवरी को अजमेर, 27 को भीलवाड़ा, 28 को चित्तौड़गढ़, 29 को उदयपुर और 30 जनवरी को राजसमंद में कार्यकर्ताओं के साथ हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 27 जनवरी को अजमेर संभाग के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में संवाद करेंगे.

Rajasthan Government
राजस्थान सरकार की योजनाएं

वहीं, 28 को राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर संभाग के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. उधर राजधानी जयपुर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा दोपहर 12:30 बजे मोती डूंगरी मंदिर से करेंगी. कांग्रेस नेता विभिन्न मार्गों से होते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रांगण में स्थित मतदान केंद्र पर कार्यक्रम का समापन करेंगे.

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस पार्टी 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी की ओर से राजनीतिक यात्रा नहीं थी, लेकिन हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस पार्टी खुद को राजनीतिक रूप से देश की जनता के सामने मजबूत करने का प्रयास करती दिखाई देगी.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जरिए कांग्रेस पार्टी देश के 6 लाख गांव, 2.5 लाख ग्राम पंचायतों और 10 लाख मतदान बूथों में ब्लॉक अध्यक्षों और अन्य नेताओं की सहायता से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट लेकर जनता के बीच पहुंचेगी.

पढ़ें : India: The Modi Question पर कांग्रेस में घमासान, अनिल एंटनी के इस्तीफे को अलका लांबा ने बताया Personal

'भ्रष्ट जुमला पार्टी' नाम से तैयार की गई चार्जशीट को कांग्रेस पार्टी जनता के बीच लेकर पहुंचेगी, जिसमें 'सूट बूट की लूट' के तहत देश के 10 प्रतिशत अमीरों के पास देश की 64 प्रतिशत और 50 प्रतिशत आबादी के पास 6 प्रतिशत संपत्ति होना, किसानों की कर्ज माफी नहीं होकर अरबपतियों को 72 हजार करोड़ की कर्ज माफी, खास मित्रों को 30 प्रतिशत बंदरगाह, एयरपोर्ट, बिजली उत्पादन और कोयले की खदान देना समेत कई बिंदु शामिल हैं.

Congress Alleged BJP
केंद्र की नाकामियों की चार्जशीट

इसके अलावा मोदी की छवि चमकाने पर टैक्स पेयर का 10 हजार करोड़ का प्रचार पर खर्चा, 90 प्रतिशत गुप्त इलेक्टोरल बांड से भाजपा की सरकारी हफ्ता वसूली, पार्टी भाई-भतीजा जनता पार्टी बनी, जिसमें राजनीतिक घरानों के 20 मंत्री, 14 एमपी और 31 एमएलए शामिल हैं. इसके साथ ही रोजगार, भुखमरी समेत कई बिंदु इस चार्जशीट में रखे गए हैं. कांग्रेस पार्टी इस चार्जशीट के जरिए केंद्र सरकार को चीन के मामले में भी घेरते दिखाई देगी, जिसमें उन्होंने साफ लिखा है कि भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर चीन का कब्जा है. वहीं, हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान से भी नीचे है.

घर-घर पहुंचेगा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का स्टिकर : पूरे देश के साथ राजस्थान में भी 26 जनवरी से कांग्रेस पार्टी की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. इस अभियान के जरिए राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ता हर ब्लॉक पर हर मतदान बूथ तक पहुंचेंगे. इस अभियान के जरिए कांग्रेस पार्टी की ओर से आम जनता को घर-घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की चार्जशीट, राहुल गांधी का आम जनता के लिए संदेश, राजस्थान सरकार के जनता के लिए किए गए कामों की सीट के साथ ही हर घर में राहुल गांधी की तस्वीर लगा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का स्टिकर लगेगा.

Rahul Gandhi Message
राहुल गांधी का संदेश

इस अभियान के लिए राजस्थान के प्रभारी बनाए गए आरसी खूंटियां बुधवार को जयपुर पहुंच रहे हैं जो 26 जनवरी को अजमेर, 27 को भीलवाड़ा, 28 को चित्तौड़गढ़, 29 को उदयपुर और 30 जनवरी को राजसमंद में कार्यकर्ताओं के साथ हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 27 जनवरी को अजमेर संभाग के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में संवाद करेंगे.

Rajasthan Government
राजस्थान सरकार की योजनाएं

वहीं, 28 को राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर संभाग के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. उधर राजधानी जयपुर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा दोपहर 12:30 बजे मोती डूंगरी मंदिर से करेंगी. कांग्रेस नेता विभिन्न मार्गों से होते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रांगण में स्थित मतदान केंद्र पर कार्यक्रम का समापन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.