जयपुर. विधानसभा चुनाव में लोगों को जोड़ने के लिए सत्ताधारी कांग्रेस की ओर से 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' निकाली जाएगी. जिसमें कांग्रेस की सात गारंटी का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इस यात्रा को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 45 जिला समन्वयकों की नियुक्ति की है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी है. कांग्रेस गारंटी यात्रा 7 नवंबर से निकाली जाएगी. जो अपने-अपने इलाकों में आमजन को कांग्रेस की सात गारंटियों की जानकारी देगी.
उन्होंने बताया कि जयपुर (शहर) में गिरिराज गर्ग, प्रतिष्ठा यादव, मुकुल गोयल, दिव्या सिंह को, जयपुर (ग्रामीण) में आरसी चौधरी, तारा बेनीवाल, दीपक डंडोरिया को, सीकर में विशाल जांगिड़, झुंझुनूं में फूलसिंह ओला, अलवर में जसवंत गुर्जर, बृज किशोर शर्मा व राजीव त्रेहान को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार अखिलेश अत्री, प्रभु चौधरी को दौसा, महेंद्र गहलोत को जोधपुर, सुमेर सिंह राजपुरोहित को जैसलमेर, संगीता बेनीवाल को बाड़मेर, हरीश परिहार को जालोर, लाल सिंह झाला को उदयपुर, शंकर यादव को राजसमंद, गरिमा राजपुरोहित को चित्तौड़गढ़ और भीमसिंह चूंडावत को बांसवाड़ा का जिला समन्वयक बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें - कल जोधपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा, सीएम गहलोत बोले- ईडी के जरिए विपक्षी पार्टियों को डरावा रही भाजपा
जबकि पंकज शर्मा को डूंगरपुर, इमरान कुरैशी, भावी मीना को अजमेर, रमेश बोराणा को नागौर, आजाद सिंह को भीलवाड़ा, हरीश यादव, मोहम्मद शरीफ को टोंक, किशनलाल जेदिया, भरत मेघवाल को बीकानेर, जिया उर रहमान को श्रीगंगानगर, परमजीत रंधावा को हनुमानगढ़, देवेंद्र सिंह बुटाटी को चूरू, हरसहाय यादव को कोटा, अजीत सिंह यादव को बूंदी, पंकज मेहता को झालावाड़, उमा शंकर शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा को भरतपुर, साबू मीना, धरम सिंह सिंघानिया को करौली, हरपाल राणा को सवाई माधोपुर, राम सहाय बाजिया, धर्मेंद्र शर्मा और अमित मुद्गल को धौलपुर का जिला समन्वयक बनाया गया है.
इन्हें एआईसीसी सचिवों के साथ जोड़ा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जुड़े राजेंद्र यादव, छोटूलाल मीना, देशराज मीना, अलका मीना, किशोर राजपुरोहित, प्रद्युम्न सिंह, जाहिदा शबनम और हुकुम मीना को यात्रा की गतिविधियों की जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों को देने के लिए अटैच किया गया है.