ETV Bharat / state

मणिपुर घटना को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस, बीडी कल्ला बोले- इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया, केंद्र नहीं ले रही सुध - Rajasthan Politics

मणिपुर की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. इसी क्रम में जयपुर में कांग्रेस की ओर से पैदम मार्च (Protest against Manipur Incident) निकाली गई. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

Congress Foot March
कांग्रेस का पैदल मार्च
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 3:48 PM IST

मणिपुर घटना के खिलाफ प्रदर्शन

जयपुर. मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी के तहत राजधानी जयपुर में भी बुधवार को कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से लेकर शहीद स्मारक तक पार्क पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि एक समय था जब देश में छोटी सी घटना पर भी कांग्रेस के प्रधानमंत्री खुद जाकर मामला देखते थे और संवेदना जताते थे.

घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता : उन्होंने कहा कि आज देश में हालात बदल गए हैं. मणिपुर जैसी घटना ने पूरे देश को हिला दिया है, लेकिन इसके बाद भी केंद्र सरकार सुध नहीं ले रही है. राजस्थान कांग्रेस के संगठन महामंत्री ललित तूनवाल ने कहा कि मणिपुर जैसी घटनाओं को देश में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. यही कारण है कि कांग्रेस मणिपुर की उन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए सदन से सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रही है.

पढे़ं. बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बीजेपी महिला मोर्चा का फूटा गुस्सा, मंत्री धारीवाल के बंगले पर किया थाली नाद प्रदर्शन

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा : आपको बता दें कि पैदल मार्च में मंत्री महेश जोशी, मंत्री बीडी कल्ला, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, संगठन महामंत्री ललित तुनवाल समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के जरिए ज्ञापन भी सौंपा गया. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला कार्यकारिणियों की ओर से भी पैदल मार्च निकालने के साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

उदयपुर में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी : मणिपुर की घटना को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है. उदयपुर में भी बुधवार को शहर और देहात कांग्रेस की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. शहर की प्रमुख मार्गों से यह पैदल मार्च निकाला गया, इसके बाद जिला कलेक्ट्री के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया. साथ ही मणिपुर की राज्य सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की. बता दें कि मणिपुर में चल रही हिंसा के बीच दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का वीडियो सामने आया था, जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश है.

मणिपुर घटना के खिलाफ प्रदर्शन

जयपुर. मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी के तहत राजधानी जयपुर में भी बुधवार को कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से लेकर शहीद स्मारक तक पार्क पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि एक समय था जब देश में छोटी सी घटना पर भी कांग्रेस के प्रधानमंत्री खुद जाकर मामला देखते थे और संवेदना जताते थे.

घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता : उन्होंने कहा कि आज देश में हालात बदल गए हैं. मणिपुर जैसी घटना ने पूरे देश को हिला दिया है, लेकिन इसके बाद भी केंद्र सरकार सुध नहीं ले रही है. राजस्थान कांग्रेस के संगठन महामंत्री ललित तूनवाल ने कहा कि मणिपुर जैसी घटनाओं को देश में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. यही कारण है कि कांग्रेस मणिपुर की उन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए सदन से सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रही है.

पढे़ं. बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बीजेपी महिला मोर्चा का फूटा गुस्सा, मंत्री धारीवाल के बंगले पर किया थाली नाद प्रदर्शन

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा : आपको बता दें कि पैदल मार्च में मंत्री महेश जोशी, मंत्री बीडी कल्ला, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, संगठन महामंत्री ललित तुनवाल समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के जरिए ज्ञापन भी सौंपा गया. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला कार्यकारिणियों की ओर से भी पैदल मार्च निकालने के साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

उदयपुर में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी : मणिपुर की घटना को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है. उदयपुर में भी बुधवार को शहर और देहात कांग्रेस की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. शहर की प्रमुख मार्गों से यह पैदल मार्च निकाला गया, इसके बाद जिला कलेक्ट्री के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया. साथ ही मणिपुर की राज्य सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की. बता दें कि मणिपुर में चल रही हिंसा के बीच दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का वीडियो सामने आया था, जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश है.

Last Updated : Jul 26, 2023, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.