जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से लिए जा रहे विधायकों की फीडबैक का आज दूसरा दिन है. सोमवार को अजमेर और जोधपुर संभाग के विधायकों के साथ वन टू वन संवाद के बाद आज उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के विधायकों के साथ बैठक की जाएगी. इस बैठक में प्रदेश में इन तीनों संभागों में कांग्रेस के वर्तमान विधायकों और सरकार के क्या हालात हैं? सरकार रिपीट करने के लिए क्या कुछ किया जाना चाहिए ? क्या कोई एंटी इनकंबेंसी जैसे हालात किसी क्षेत्र में है ? इसके बारे में भी सरकार और संगठन मिलकर विधायकों की राय जानेंगे.
सोमवार को पायलट, हरीश चौधरी समेत 4 विधायक रहे थे अनुपस्थित : राजधानी जयपुर के वार रूम में चल रहे कांग्रेस पार्टी के विधायकों का वन टू वन संवाद आज दूसरे दिन भी जारी रहेगा. वहीं, जो विधायक कल फीडबैक में शामिल नहीं हुए उनमें अजमेर संभाग से सचिन पायलट थे, जिनका पहले से झुंझुनू का दौरा प्रस्तावित था. जोधपुर संभाग से पंजाब प्रभारी और विधायक हरीश चौधरी, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर और बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल फीडबैक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
पढ़ें : बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत- अब हार के डर से विधायकों से संवाद कर रही कांग्रेस
वहीं, सोमवार को हुए संवाद में अजमेर संभाग के 14 कांग्रेस और समर्थित विधायकों में से 13 विधायक फीडबैक देने पहुंचे. सोमवार को जोधपुर संभाग के 17 विधायकों में से 14 विधायक अपना फीडबैक देने पहुंचे. आज दूसरे दिन जो फीडबैक कार्यक्रम होगा. उसमें सुबह 10 बजे सबसे पहले उदयपुर संभाग के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और राजसमंद जिले के कांग्रेस और समर्थित विधायक फीडबैक देंगे. उदयपुर के बाद कोटा संभाग से आने वाले कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिले के कांग्रेस और समर्थित विधायक अपना फीडबैक देंगे. अंत में भरतपुर संभाग के भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर संभाग के विधायकों के साथ गहलोत रंधावा और डोटासरा फीडबैक लेते दिखाई देंगे.