जयपुर. लोकसभा 2019 के चुनाव के घोषणा के साथ ही पार्टियों की बैठकें शुरू हो गई हैं. ऐसे में प्रदेश की सत्ता में काबिज हुई कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव समिति की बैठक आयोजित की है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहेंगे.
दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने कमेटियों की बैठक बुधवार आयोजित की है. कांग्रेस की तरफ से बुधवार दिनभर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कमेटी चेयरमैन अविनाश पांडे कमेटियों की बैठक लेंगे. इन कमेटियों की बैठक में बूथ प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले, लोकसभा कोर्डिनेटर, जिला प्रभारी और मंत्री मौजूद रहेंगे.
बता दें, मंगलवार तकरीबन 58 साल बाद कांग्रेस कार्यसमिति यानि CWC की बैठक हुई. आगामी लोकसभा चुनावों से पहले मंगलवार चिंतन और गहन मंथन के लिए तमाम कांग्रेस नेता गुजरात के अहमदाबाद में थे. इस बैठक में शिरकत करने के लिए सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचे थे. इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक गुजरात में 1961 में हुई थी. इस बैठक में मंगलवार पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल भी कांग्रेस में शामिल हो गए. बैठक के बाद कांग्रेस की जन संकल्प रैली हुई. जिसके बाद कांग्रेस की महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी पहली बार भाषण दिया.
राजस्थान कांग्रेस कमेटी की होने वाली बैठक का विवरण
- दोपहर 2 बजे समन्वय समिति
- दोपहर 3 बजे से 3.30 बजे तक चुनाव प्रचार समिति (संयोजक और सह-संयोजक)
- दोपहर 3.30 बजे से शाम 4 बजे तक प्रचार और प्रकाशन समिति (संयोजक और सह-संयोजक)
- शाम 4 बजे से शाम 4.30 बजे तक मीडिया समिति (संयोजक और सह-संयोजक)
- शाम 4.30 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव प्रबंधन समिती (संयोजक और सह-संयोजक)
- शाम 5 बजे से बूथ प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षक, लोकसभा कोर्डिनेटर, जिला प्रभारी और अन्य