जयपुर. राजस्थान में नामांकन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो गई है लेकिन अब तक सुस्त पड़ी नामांकन की रफ्तार अगले कुछ दिनों में तेज होती हुई दिखाई देगी. इसके तहत राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने भी नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी है..
कांग्रेस की ओर से राजस्थान में पहला नामांकन पत्र गुरूवार को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा से नमो नारायण मीणा ने भरा. पार्टी का प्रत्याशी जब कोई नॉमिनेशन दाखिल करता है तो उसके लिए सबसे आवश्यक होता है पार्टी का सिंबल. राजस्थान कांग्रेस ने भी पहले चरण के लिए सिंबल बांटना शुरू कर दिया है. 9 अप्रैल को ज्यादातर प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल करेंगे जिनमे जोधपुर से वैभव गहलोत का भी नाम शामिल है.
प्रत्याशियों को दी खास डायरी
गुरूवार को पहले चरण की 13 लोकसभा के प्रत्याशियों ने अपना सिंबल प्राप्त किया. इसके साथ ही कांग्रेस ने हर प्रत्याशी को एक खास डायरी भी दी है. डायरी में यह जानकारी दी गई है कि किस प्रत्याशी को कौन से खर्चे को किस तरीके से खर्च करना है. प्रत्याशी को उस डायरी में दाखिल करना है नामांकन में कितना खर्च हुआ, प्रचार-प्रसार में कितना खर्च हुआ. इसमें जनसभा, रैली, सम्मेलन के खर्चे, बैंक खाते, लेखा व अन्य खातों का निरीक्षण और अन्य सामान्य प्रावधान के बारे में डायरी में बताया गया है.
डायरी में यह भी बताया गया है कि किस तरीके से स्टार प्रचारकों की यात्रा का खर्चा उनकी जनसभा और प्रचार प्रसार का खर्चा किस तरीके से लिखा जाएगा. यानी कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस बार हर प्रत्याशी को यह बताया जा रहा है कि उन्हें किस तरीके से अपने खर्चे को चुनाव आयोग को बताना है और किस तरीके से उसे अपने खर्च में शामिल करना है.