ETV Bharat / state

राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस का दाव पुराने मोहरों पर, बीजेपी गठबंधन के आगे दो दिग्गज जाट परिवार... - राजस्थान उपचुनाव खबर

प्रदेश में होने वाली 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार तय कर दिए हैं. कांग्रेस ने औपचारिक घोषणा करते हुए खींवसर से हरेंद्र मिर्धा और मंडावा से रीटा चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. हलांकि मिर्धा तीन चुनाव हार चुके हैं तो वहीं रीटा चौधरी भी दो चुनाव हार चुकी हैं. देखने वाली बात होगी कि क्या ये दोनों भाजपा को टक्कर दे पाते हैं या नहीं.

कांग्रेस हरेंद्र मिर्धा news, सचिन पायलट news, अशो rajasthan by election news, राजस्थान उपचुनाव खबर, राजस्थान उपचुनाव खबर
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 4:12 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:37 PM IST

जयपुर. प्रदेश में होने वाली 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार तय कर दिए हैं. हरेंद्र मिर्धा खींवसर से तो रीटा चौधरी मंडावा से चुनाव लड़ेंगी. इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी साफ कर दिया है कि दोनों प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हो चुकी है और पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित करने के लिए नवरात्रा की शुरुआत का इंतजार किया और आखिर पहले नवरात्र को दोनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

मंडावा और खींवसर सीट पर कांग्रेस ने उतारे अपने प्रत्याशी

कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान के उपचुनाव में कांग्रेस को सफलता मिलती रही है. ऐसे में कांग्रेस यह दोनों सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी. वहीं पायलट ने यह भी कहा कि क्योंकि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है ऐसे में 2 सीटों को जनता कांग्रेस प्रत्याशी को ही जिता कर देगी. क्योंकि अगर कांग्रेस का विधायक बनेगा तो उनके क्षेत्र में विकास का काम ज्यादा होगा. किसी दूसरे को जीता कर वैसे भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ऐसे में कांग्रेस सरकार के कामों को देखते हुए और संगठन की सक्रियता से जनता कांग्रेस के प्रत्याशियों को ही जीत दिलाएगी.

पढ़ें: जोधपुर : नवरात्रि के खास मौके पर चामुंडा माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

खींवसर विधानसभा सीट पर मिर्धा...

खींवसर सीट पर हरेंद्र मिर्धा उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के कद्दावर जाट नेता रामनिवास मिर्धा के बेटे हरेंद्र मिर्धा दो बार विधायक भी रह चुके हैं. हरेंद्र मिर्धा राजस्थान के पूर्व विधानसभा स्पीकर रहे दिग्गज जाट नेता रामनिवास मिर्धा के बेटे हैं. रामनिवास मिर्धा 1953 से 1967 तक विधायक रहे. जिसमें 1957 से 1967 तक राजस्थान विधानसभा के स्पीकर भी रहे. रामनिवास मिर्धा नागौर से 1984 और 1991 में बाड़मेर से सांसद रहे. पिता की विरासत संभालने में हालांकि हरेंद्र मिर्धा इतने सफल नहीं रहे और साल 1980 में वह मूंडवा सीट से चुनाव जीते. इसके बाद वह साल 1998 में नागौर की सीट से चुनाव जीते और गहलोत कैबिनेट में पीडब्ल्यूडी मंत्री भी बने.

हालांकि साल 2003 और साल 2008 में वह लगातार कांग्रेस के टिकट पर नागौर की सीट पर चुनाव हार गए तो साल 2013 में कांग्रेस ने उनकी टिकट काट दी लेकिन वह बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ गए. साल 2013 में भी वह चुनाव नहीं जीत सके. लेकिन साल 2018 में तैयारी करने के बावजूद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा और कांग्रेस को समर्थन दिया इसी का नतीजा था कि कांग्रेस ने दांव खेला है.

हरेंद्र मिर्धा इस कारण हैं कांग्रेस की उम्मीद...

हरेंद्र मिर्धा के साथ सबसे सकारात्मक बात यह है कि नागौर की मिर्धा परिवार से आते हैं जिसकी इस इलाके में काफी प्रतिष्ठा है और अब जब उन्होंने पहला चुनाव जीता था तो मूंडवा की सीट से वह विधायक बने थे. मूंडवा की सीट का ज्यादातर हिस्सा अब डीलिमिटेशन के बाद खींवसर विधानसभा में ही शामिल हो गया है. ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि सरकार होने और मिर्धा परिवार की प्रतिष्ठा के चलते वह चुनाव जीत सकते हैं. वैसे भी इस सीट पर कांग्रेस के लिए हनुमान बेनीवाल एक यक्ष प्रश्न बने हुए हैं लेकिन इस बार वह क्योंकि सांसद बन गए हैं और अपने भाई नारायण बेनीवाल को कितना फायदा पहुंचाते हैं यह देखने वाली बात होगी.

पढ़ें: यूडीएच मंत्री की खरी-खरी, एनयूएलएम के कर्मचारियों को हटा नहीं रहे..उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है

हरेंद्र मिर्धा की जीत में यह बातें हैं रोड़ा...

हरेंद्र मिर्धा भले ही इस समय टक्कर में माने जा रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि इस सीट के बनने के बाद एक बार भी कांग्रेस जीत नहीं दर्ज कर सकी है. साल 2008 और साल 2013 में तो कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत तक नहीं बची थी. और वहीं साल 2018 में कांग्रेस ने पूर्व आईपीएस सवाई सिंह पर दांव खेला जो चुनाव में हनुमान बेनीवाल से 20,000 से कम मतों से हारे. अभी सवाई सिंह इस सीट पर दावा कर रहे थे लेकिन उनकी जगह हरेंद्र मिर्धा को टिकट दिया गया है. ऐसे में सवाई सिंह की नाराजगी को दूर करना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके साथ ही पूरे मिर्धा परिवार का एक साथ रहना भी हरेंद्र के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

मंडावा विधानसभा सीट से रीटा चौधरी...

मंडावा विधानसभा सीट से पहले से ही माना जा रहा था कि रीटा चौधरी ही कांग्रेस के पास एकमात्र उम्मीदवार है और हुआ भी ऐसा ही. मंडावा की सीट परंपरागत तौर पर कांग्रेस की सीट रही. इस सीट से रीटा चौधरी के पिता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामनारायण चौधरी 5 बार चुनाव जीते. उनके बाद उनकी बेटी रीटा चौधरी ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाया और साल 2008 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती लेकिन साल 2013 में कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ चंद्रभान को कांग्रेस नेता की जगह टिकट दे दी लेकिन इससे रीटा नाराज हो गई और उन्होंने निर्दलीय फॉर्म भर दिया. रीटा ने चुनाव में कड़ी टक्कर दी और वह दूसरे नंबर पर रही. यही कारण था कि कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ चंद्रभान की तो इस चुनाव में जमानत ही जब्त हो गई. इसके बाद साल 2018 में कांग्रेस ने फिर से रीटा चौधरी को टिकट दिया लेकिन कड़े मुकाबले के बाद भी रीटा 23 मतों से चुनाव हार गई लेकिन अब कांग्रेस के पास उपचुनाव में रीटा के सिवाय दूसरा कैंडिडेट नहीं था ऐसे में कांग्रेस नेता पर ही दांव खेला है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में शहीद राजेंद्र सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

यह रहेगी रीटा के सामने चुनौती...

रीटा चौधरी को टिकट तो मिल गया है लेकिन उनके सामने टक्कर भी कड़ी होनी है. हालांकि अभी तक भाजपा अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है लेकिन फिर भी लगातार दो बार चुनाव हारने का असर उन पर है. वहीं बात करें परिवार की तो खुद रीटा के भाई राजेंद्र भी कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे और उनकी और रीटा की अदावत के बारे में हर कोई जानता है. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती रीटा को उनके घर से ही मिलने वाली है. इसके अलावा इस बार जिस तरह से रीटा पर यह आरोप लगे कि उन्होंने जो तबादले कराए उसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता भी नाराज है. उसका भी खामियाजा रीटा को उठाना पड़ सकता है. वहीं इस सीट पर जाट उम्मीदवार ही भाजपा उतारेगी और भाजपा ने जिस तरीके से सतीश पूनिया को उम्मीदवार बनाया है उसके बाद साफ है कि किसान वर्ग भाजपा के साथ आ सकता है.

पढ़ें: राजनीतिक परिवार के पार्टी कार्यकर्ता को टिकट मिलना वंशवाद नहीं: राजेंद्र राठौड़

दोनों में से जो भी नेता हारा उसका राजनीतिक भविष्य खतरे में...

इन दोनों नेताओं को कांग्रेस ने टिकट तो दे दिया है लेकिन एक बात साफ है कि दोनों नेताओं में से जो चुनाव में हारेगा उनका राजनीतिक भविष्य दांव पर होगा क्योंकि हरेंद्र मिर्धा लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं और अगर वह चौथा चुनाव भी हार जाते हैं तो उनको दोबारा टिकट कांग्रेस पार्टी में मिले इसकी संभावना ना के बराबर हो जाएगी तो वही रीटा भी लगातार दो चुनाव हार चुकी है अगर वह तीसरा चुनाव हार जाती है तो उनके राजनीतिक भविष्य पर भी दांव लग सकता है. ऐसे में साफ है कि यह चुनाव इन दोनों नेताओं के लिए भी करो या मरो का सवाल बना हुआ है.

जयपुर. प्रदेश में होने वाली 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार तय कर दिए हैं. हरेंद्र मिर्धा खींवसर से तो रीटा चौधरी मंडावा से चुनाव लड़ेंगी. इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी साफ कर दिया है कि दोनों प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हो चुकी है और पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित करने के लिए नवरात्रा की शुरुआत का इंतजार किया और आखिर पहले नवरात्र को दोनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

मंडावा और खींवसर सीट पर कांग्रेस ने उतारे अपने प्रत्याशी

कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान के उपचुनाव में कांग्रेस को सफलता मिलती रही है. ऐसे में कांग्रेस यह दोनों सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी. वहीं पायलट ने यह भी कहा कि क्योंकि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है ऐसे में 2 सीटों को जनता कांग्रेस प्रत्याशी को ही जिता कर देगी. क्योंकि अगर कांग्रेस का विधायक बनेगा तो उनके क्षेत्र में विकास का काम ज्यादा होगा. किसी दूसरे को जीता कर वैसे भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ऐसे में कांग्रेस सरकार के कामों को देखते हुए और संगठन की सक्रियता से जनता कांग्रेस के प्रत्याशियों को ही जीत दिलाएगी.

पढ़ें: जोधपुर : नवरात्रि के खास मौके पर चामुंडा माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

खींवसर विधानसभा सीट पर मिर्धा...

खींवसर सीट पर हरेंद्र मिर्धा उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के कद्दावर जाट नेता रामनिवास मिर्धा के बेटे हरेंद्र मिर्धा दो बार विधायक भी रह चुके हैं. हरेंद्र मिर्धा राजस्थान के पूर्व विधानसभा स्पीकर रहे दिग्गज जाट नेता रामनिवास मिर्धा के बेटे हैं. रामनिवास मिर्धा 1953 से 1967 तक विधायक रहे. जिसमें 1957 से 1967 तक राजस्थान विधानसभा के स्पीकर भी रहे. रामनिवास मिर्धा नागौर से 1984 और 1991 में बाड़मेर से सांसद रहे. पिता की विरासत संभालने में हालांकि हरेंद्र मिर्धा इतने सफल नहीं रहे और साल 1980 में वह मूंडवा सीट से चुनाव जीते. इसके बाद वह साल 1998 में नागौर की सीट से चुनाव जीते और गहलोत कैबिनेट में पीडब्ल्यूडी मंत्री भी बने.

हालांकि साल 2003 और साल 2008 में वह लगातार कांग्रेस के टिकट पर नागौर की सीट पर चुनाव हार गए तो साल 2013 में कांग्रेस ने उनकी टिकट काट दी लेकिन वह बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ गए. साल 2013 में भी वह चुनाव नहीं जीत सके. लेकिन साल 2018 में तैयारी करने के बावजूद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा और कांग्रेस को समर्थन दिया इसी का नतीजा था कि कांग्रेस ने दांव खेला है.

हरेंद्र मिर्धा इस कारण हैं कांग्रेस की उम्मीद...

हरेंद्र मिर्धा के साथ सबसे सकारात्मक बात यह है कि नागौर की मिर्धा परिवार से आते हैं जिसकी इस इलाके में काफी प्रतिष्ठा है और अब जब उन्होंने पहला चुनाव जीता था तो मूंडवा की सीट से वह विधायक बने थे. मूंडवा की सीट का ज्यादातर हिस्सा अब डीलिमिटेशन के बाद खींवसर विधानसभा में ही शामिल हो गया है. ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि सरकार होने और मिर्धा परिवार की प्रतिष्ठा के चलते वह चुनाव जीत सकते हैं. वैसे भी इस सीट पर कांग्रेस के लिए हनुमान बेनीवाल एक यक्ष प्रश्न बने हुए हैं लेकिन इस बार वह क्योंकि सांसद बन गए हैं और अपने भाई नारायण बेनीवाल को कितना फायदा पहुंचाते हैं यह देखने वाली बात होगी.

पढ़ें: यूडीएच मंत्री की खरी-खरी, एनयूएलएम के कर्मचारियों को हटा नहीं रहे..उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है

हरेंद्र मिर्धा की जीत में यह बातें हैं रोड़ा...

हरेंद्र मिर्धा भले ही इस समय टक्कर में माने जा रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि इस सीट के बनने के बाद एक बार भी कांग्रेस जीत नहीं दर्ज कर सकी है. साल 2008 और साल 2013 में तो कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत तक नहीं बची थी. और वहीं साल 2018 में कांग्रेस ने पूर्व आईपीएस सवाई सिंह पर दांव खेला जो चुनाव में हनुमान बेनीवाल से 20,000 से कम मतों से हारे. अभी सवाई सिंह इस सीट पर दावा कर रहे थे लेकिन उनकी जगह हरेंद्र मिर्धा को टिकट दिया गया है. ऐसे में सवाई सिंह की नाराजगी को दूर करना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके साथ ही पूरे मिर्धा परिवार का एक साथ रहना भी हरेंद्र के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

मंडावा विधानसभा सीट से रीटा चौधरी...

मंडावा विधानसभा सीट से पहले से ही माना जा रहा था कि रीटा चौधरी ही कांग्रेस के पास एकमात्र उम्मीदवार है और हुआ भी ऐसा ही. मंडावा की सीट परंपरागत तौर पर कांग्रेस की सीट रही. इस सीट से रीटा चौधरी के पिता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामनारायण चौधरी 5 बार चुनाव जीते. उनके बाद उनकी बेटी रीटा चौधरी ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाया और साल 2008 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती लेकिन साल 2013 में कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ चंद्रभान को कांग्रेस नेता की जगह टिकट दे दी लेकिन इससे रीटा नाराज हो गई और उन्होंने निर्दलीय फॉर्म भर दिया. रीटा ने चुनाव में कड़ी टक्कर दी और वह दूसरे नंबर पर रही. यही कारण था कि कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ चंद्रभान की तो इस चुनाव में जमानत ही जब्त हो गई. इसके बाद साल 2018 में कांग्रेस ने फिर से रीटा चौधरी को टिकट दिया लेकिन कड़े मुकाबले के बाद भी रीटा 23 मतों से चुनाव हार गई लेकिन अब कांग्रेस के पास उपचुनाव में रीटा के सिवाय दूसरा कैंडिडेट नहीं था ऐसे में कांग्रेस नेता पर ही दांव खेला है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में शहीद राजेंद्र सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

यह रहेगी रीटा के सामने चुनौती...

रीटा चौधरी को टिकट तो मिल गया है लेकिन उनके सामने टक्कर भी कड़ी होनी है. हालांकि अभी तक भाजपा अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है लेकिन फिर भी लगातार दो बार चुनाव हारने का असर उन पर है. वहीं बात करें परिवार की तो खुद रीटा के भाई राजेंद्र भी कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे और उनकी और रीटा की अदावत के बारे में हर कोई जानता है. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती रीटा को उनके घर से ही मिलने वाली है. इसके अलावा इस बार जिस तरह से रीटा पर यह आरोप लगे कि उन्होंने जो तबादले कराए उसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता भी नाराज है. उसका भी खामियाजा रीटा को उठाना पड़ सकता है. वहीं इस सीट पर जाट उम्मीदवार ही भाजपा उतारेगी और भाजपा ने जिस तरीके से सतीश पूनिया को उम्मीदवार बनाया है उसके बाद साफ है कि किसान वर्ग भाजपा के साथ आ सकता है.

पढ़ें: राजनीतिक परिवार के पार्टी कार्यकर्ता को टिकट मिलना वंशवाद नहीं: राजेंद्र राठौड़

दोनों में से जो भी नेता हारा उसका राजनीतिक भविष्य खतरे में...

इन दोनों नेताओं को कांग्रेस ने टिकट तो दे दिया है लेकिन एक बात साफ है कि दोनों नेताओं में से जो चुनाव में हारेगा उनका राजनीतिक भविष्य दांव पर होगा क्योंकि हरेंद्र मिर्धा लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं और अगर वह चौथा चुनाव भी हार जाते हैं तो उनको दोबारा टिकट कांग्रेस पार्टी में मिले इसकी संभावना ना के बराबर हो जाएगी तो वही रीटा भी लगातार दो चुनाव हार चुकी है अगर वह तीसरा चुनाव हार जाती है तो उनके राजनीतिक भविष्य पर भी दांव लग सकता है. ऐसे में साफ है कि यह चुनाव इन दोनों नेताओं के लिए भी करो या मरो का सवाल बना हुआ है.

Intro:खींवसर से हरेंद्र मैदा और मंडावा से रीटा चौधरी होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार कांग्रेस ने की वह औपचारिक घोषणा रीटा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रामनारायण चौधरी और पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा राम निवास मिर्धा के नाम पर लड़ेंगे चुनाव लेकिन दिक्कत यह है कि हरेंद्र हार चुके हैं लगातार तीन चुनाव तो रीटा हरि दो चुनाव अब हरे तो राजनीति में वापसी हो जाएगी मुश्किल,हालांकि दोनों प्रत्याशियों को पहले ही मिल चुकी थी हरि झंडी जिसके चलते प्रचार पहले ही कर चुके थे दोनो शुरू


Body:में होने वाली 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार तय कर दी है हरेंद्र मिर्धा खींवसर से तो रीटा चौधरी मंडावा से चुनाव लड़ेगी इसे लेकर आप कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी साफ कर दिया है कि दोनों प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हो चुकी है और पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित करने के लिए नवरात्रा की शुरुआत का इंतज़ार किया और आखिर पहले नवरात्र कोंदोनो उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी। कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान के उपचुनाव में कांग्रेस को सफलता मिलती रही है ऐसे में कांग्रेस यह दोनों सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी वहीं पायलट ने यह भी कहा कि क्योंकि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है ऐसे में 2 सीटों को जनता कांग्रेस प्रत्याशी को ही जिता कर देगी क्योंकि अगर कांग्रेस का विधायक बनेगा तो उनके क्षेत्र में विकास का काम ज्यादा होगा किसी दूसरे को जीता कर वैसे भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा ऐसे में कांग्रेस सरकार के कामों को देखते हुए और संगठन की सक्रियता से जनता कांग्रेस के प्रत्याशियों को ही जीत दिलाएगी
खींवसर विधानसभा सीट
खींवसर सीट पर हरेंद्र मिर्धा है कांग्रेस के कद्दावर जाट नेता रामनिवास मिर्धा के बेटे खुद भी रह चुके हैं मिर्धा दो बार विधायक गहलोत सरकार की 1998 में बनी सरकार में रह चुके हैं मंत्री भी


हरेंद्र मिर्धा राजस्थान के पूर्व विधानसभा स्पीकर रहे दिग्गज जाट नेता रामनिवास मिर्धा के बेटे हैं रामनिवास मिर्धा 1953 से 1967 तक विधायक रहे जिसमें 1957 से 1967 तक राजस्थान विधानसभा के स्पीकर भी रहे रामनिवास मिर्धा नागौर से 1984 और 1991 में बाड़मेर से सांसद रहे पिता की विरासत संभालने में हालांकि हरेंद्र मिर्धा इतने सफल नहीं रहे और साल 1980 में वह मूंडवा सीट से चुनाव जीते इसके बाद वह साल 1998 में नागौर की सीट से चुनाव जीते और गहलोत कैबिनेट में पीडब्ल्यूडी मंत्री भी बने हालांकि साल 2003 और साल 2008 में वह लगातार कांग्रेस के टिकट पर नागौर की सीट पर चुनाव हार गए तो साल 2013 में कांग्रेस ने उनकी टिकट काट दी लेकिन वह बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ गए साल 2013 में भी वह चुनाव नहीं जीत सके लेकिन साल 2018 में तैयारी करने के बावजूद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा और कांग्रेस को समर्थन दिया इसी का नतीजा था कि कांग्रेस ने दांव खेला है
हरेंद्र मिर्धा इस कारण है कांग्रेस की उम्मीद
हरेंद्र मिर्धा के साथ सबसे सकारात्मक बात यह है कि नागौर की मिर्धा परिवार से आते हैं जिसकी इस इलाके में काफी प्रतिष्ठा है और अब जब उन्होंने पहला चुनाव जीता था तो मूंडवा की सीट से वह विधायक बने थे मूंडवा की सीट का ज्यादातर हिस्सा अब डीलिमिटेशन के बाद खींवसर विधानसभा में ही शामिल हो गया है ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि सरकार होने और मिर्धा परिवार की प्रतिष्ठा के चलते वह चुनाव जीत सकते हैं वैसे भी इस सीट पर कांग्रेस के लिए हनुमान बेनीवाल एक यक्ष प्रश्न बने हुए हैं लेकिन इस बार वह क्योंकि सांसद बन गए हैं और अपने भाई नारायण बेनीवाल को कितना फायदा पहुंचाते हैं यह देखने वाली बात होगी

हरेंद्र मिर्धा की जीत में यह बातें हैं रोड़ा
हरेंद्र मिर्धा भले ही इस समय टक्कर में माने जा रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि इस सीट के बनने के बाद एक बार भी कांग्रेस जीत नहीं दर्ज कर सकी है साल 2008 और साल 2013 में तो कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत तक नहीं बची थी और वहीं साल 2018 में कांग्रेस ने पूर्व आईपीएस सवाई सिंह पर दांव खेला जो चुनाव में हनुमान बेनीवाल से 20000 से कम मतों से हारे अभी सवाई सिंह इस सीट पर दावा कर रहे थे लेकिन उनकी जगह हरेंद्र मिर्धा को टिकट दिया गया है ऐसे में सवाई सिंह की नाराजगी को दूर करना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती होगी इसके साथ ही पूरे मिर्धा परिवार का एक साथ रहना भी हरेंद्र के लिए एक बड़ी चुनौती होगी
मंडावा विधानसभा सीट से रीटा चौधरी
मंडावा विधानसभा सीट से पहले से ही माना जा रहा था कि रीटा चौधरी ही कांग्रेस के पास एकमात्र उम्मीदवार है और हुआ भी ऐसा ही मंडावा की सीट परंपरागत तौर पर कांग्रेस की सीट रही इस सीट से रीटा चौधरी के पिता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामनारायण चौधरी 5 बार चुनाव जीते उनके बाद उनकी बेटी रीटा चौधरी ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाया और साल 2008 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती लेकिन साल 2013 में कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ चंद्रभान को कांग्रेस नेता की जगह टिकट दे दी लेकिन इससे रीटा नाराज हो गई और उन्होंने निर्दलीय फॉर्म भर दिया रीटा ने चुनाव में कड़ी टक्कर विधि और वह दूसरे नंबर पर रही यही कारण था कि कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ चंद्रभान की तो इस चुनाव में जमानत ही जप्त हो गई इसके बाद साल 2018 में कांग्रेस ने फिर से रीटा चौधरी को टिकट दिया लेकिन कड़े मुकाबले के बाद भी रीटा 23 मतों से चुनाव हार गई लेकिन अब कांग्रेस के पास उपचुनाव में रीटा के सिवाय दूसरा कैंडिडेट नहीं था ऐसे में कांग्रेस नेता पर ही दांव खेला है

यह रहेगी रीटा के सामने चुनौती
रीटा चौधरी को टिकट तो मिल गया है लेकिन उनके सामने टक्कर भी कड़ी होनी है हालांकि अभी तक भाजपा अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है लेकिन फिर भी लगातार दो बार चुनाव हारने का असर उन पर है वही बात करें परिवार की तो खुद रीटा के भाई राजेंद्र भी कांग्रेसी टिकट मांग रहे थे और उनकी और रीटा की अदावत के बारे में हर कोई जानता है ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती रीटा को उनके घर से ही मिलने वाली है इसके अलावा इस बार जिस तरह से पीटा पर यह आरोप लगे कि उन्होंने जो तबादले कर आए उसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता भी नाराज है उसका भी खामियाजा रीटा को उठाना पड़ सकता है वहीं इस सीट पर जाट उम्मीदवार ही भाजपा उतारेगी और भाजपा ने जिस तरीके से सतीश पूनिया को उम्मीदवार बनाया है उसके बाद साफ है कि किसान वर्ग भाजपा के साथ आ सकता है
दोनों में से जो भी नेता हरा उसका होगा राजनीतिक भविष्य खतरे में
इन दोनों नेताओं को कांग्रेस ने टिकट तो दे दिया है लेकिन एक बात साफ है कि दोनों नेताओं में से जो चुनाव में हारेगा उनका राजनीतिक भविष्य दांव पर होगा क्योंकि हरेंद्र मिर्धा लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं और अगर वह चौथा चुनाव भी हार जाते हैं तो उनको दोबारा टिकट कांग्रेस पार्टी में मिले इसकी संभावना ना के बराबर हो जाएगी तो वही रीटा भी लगातार दो चुनाव हार चुकी है अगर वह तीसरा चुनाव हार जाती है तो उनके राजनीतिक भविष्य पर भी। लग सकता है ऐसे में साफ है कि यह चुनाव इन दोनों नेताओं के लिए भी करो या मरो का सवाल बना हुआ है



Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.