जयपुर. चुनाव माहौल में राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाने में एक परिवाद दर्ज कराया गया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर दास मोदी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
दरअसल, राजधानी के झोटवाड़ा थाने में कांग्रेस के उद्योग प्रकोष्ठ के प्रवक्ता सुखदेव सिंह चौहान ने एक परिवाद दायर किया है. जिसमें पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी पर जातीय टिप्पणी करने का आरोप लगाय है. परिवादी सुखदेव ने पुलिस को बताया है पीएम के भाई प्रह्लाद ने क्षत्रिय समाज के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने 12 अप्रैल को बिलासपुर के शनिचरी बाजारपारा की चेरु धर्मशाला में अपने भाषण के दौरान यह बता कही थी. सुखदेव सिंह का आरोप है कि प्रह्लाद मोदी ने तेली समाज को ठाकुरों का बाप बताया था, जो आपत्तिजनक है.
प्रहलाद मोदी की टिप्पणी से राजपूत समाज आहत
कांग्रेस के उद्योग प्रकोष्ठ के प्रवक्ता सुखदेव सिंह चौहान ने कहा कि प्रह्लाद मोदी के इस बयान से राजपूत समाज आहत है. ऐसी टिप्पणी से सामाजिक व्यवस्था में वैमनस्यता पैदा होती है. चौहान ने कहा कि प्रहलाद मोदी भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई हैं. इसलिए उनका सामाजिक एवं विधिक दायित्व और भी बढ़ जाता है. ऐसे में उनके द्वारा की गई इस टिप्पणी का प्रभाव देश और समाज में व्यापक हुआ है. जिससे क्षत्रिय समाज व्यथित है.