जयपुर. 25 सितंबर को राजस्थान में हुई विधायक दल की बैठक के समानांतर बैठक बुलाने पर जिन तीन नेताओं मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को एआईसीसी ने कारण बताओ नोटिस दिए थे. जिन पर अभी कार्रवाई होना शेष है. उन तीन नेताओं में से दो नेता महेश जोशी और धर्मेंद्रराठौड़ कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे हैं.
दरअसल महेश जोशी को विधायकों के कोटे में पीसीसी सदस्य और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को बानसूर से प्रदेश कांग्रेस सदस्य बनाया गया था. क्योंकि सभी पीसीसी मेंबर्स को इस अधिवेशन में भाग लेना है, ऐसे में इन तीनों नेताओं को भी अधिवेशन में बुलाया गया था. वैसे इस अधिवेशन में बुलाया मंत्री शांति धारीवाल को भी गया था, लेकिन वे व्यस्तता के चलते जाने में असमर्थता जता चुके हैं. धर्मेंद्र राठौड़ और महेश जोशी के रायपुर में चल रहे कांग्रेस अधिवेशन में पहुंचने से एक बार फिर चर्चा का केंद्र इन दोनों नेताओं पर हो गया है.
पढ़ें: 25 सितंबर के घटनाक्रम पर जल्द हो निर्णय...वरना 2023 के चुनाव में होगा नुकसान: हेमाराम चौधरी
हालांकि इन दोनों नेताओं को इस अधिवेशन में पीसीसी सदस्य होने के चलते शामिल होना था. उन्हें इसका इनविटेशन भी भेजा गया, लेकिन क्योंकि अब भी कारण बताओ नोटिस पर कार्रवाई या क्लीनचिट बाकी है. ऐसे में इन दोनों नेताओं का रायपुर जाना चर्चा का केंद्र बन गया है. आपको बता दें कि महेश जोशी को मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने के बाद यह कहा जा रहा है कि वह एक पद एक व्यक्ति सिद्धांत के साथ ही 25 सितंबर की घटना पर कार्रवाई थी. वहीं पीसीसी सदस्यों के बाद एआईसीसी सदस्यों की सूची में भी इन तीनों नेताओं का नाम नहीं था. जिसके बाद यह कयास लगने लगे कि अभी इन तीनों नेताओं को संगठन से दूर रखा जा रहा है.