जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है. लॉक डाउन के चलते खाद्य सामग्री, इमरजेंसी सेवाएं और खानपान संबंधित सेवाओं के अलावा सभी बाजार और दुकानें बंद है. जयपुर के रामगंज इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सात थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया.
रामगंज इलाके में कर्फ्यू के दौरान मरीज को इंजेक्शन लगाने जा रहे कंपाउंडर के साथ शरारती तत्वों ने मारपीट की. कंपाउंडर संजय किसी मरीज के इलाज के लिए रामगंज थाना इलाके के हिदा की मोरी क्षेत्र में गया था. इस दौरान रास्ते से गुजरते समय एक युवक ने कंपाउंडर के सिर पर भारी वस्तु से वार कर दिया. जिससे कंपाउंडर के सिर पर गहरी चोट लगने से वो लहूलुहान हो गया. कंपाउंडर मदद के लिए चिल्लाने लगा जिसके बाद आस-पास के लोगों ने उसकी मदद की.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल कंपाउंडर को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज किया गया. वहीं कंपाउंडर के साथ मारपीट करने वाला युवक मौके से भाग निकला. पीड़ित कंपाउंडर ने आरोपी के खिलाफ रामगंज थाने में रिपोर्ट दी है.
पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखेंगे 'मैं कोरोना वॉरियर हूं...'
पीड़ित कंपाउंडर के मुताबिक रामगंज इलाके में मरीज के इलाज के लिए जाते समय रास्ते में शरारती तत्व एक युवक ने रास्ते में रोककर मारपीट कर दी और सिर पर वार करके लहूलुहान कर दिया.
आखिरकार कर्फ्यू के दौरान विवाद कैसे हुआ, ये एक सवाल बना हुआ है. पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भी युवक कैसे बाहर निकला. कर्फ्यू के दौरान भी रामगंज इलाके में लोग बाहर निकल रहे हैं, जिसकी वजह से एक कंपाउंडर के साथ भी मारपीट हुई. फिलहाल रामगंज थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.