ETV Bharat / state

New MLA flats: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया विधायक आवास का दौरा, डिजाइन और गुणवत्ता आई पसंद

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को विधायक नगर (पश्चिम) में बन रहे विधायक आवासों के सैंपल फ्लैट का अवलोकन (CM Gehlot visited new MLA Flats samples) किया. इस दौरान उन्होंने इनकी डिजाइन, गुणवत्ता और तय समय में निर्माण होने की तारीफ की.

CM Gehlot visited site of New MLA Flats, appreciates design and construction quality
New MLA flats: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया विधायक आवास का दौरा, डिजाइन और गुणवत्ता आई पसंद
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:45 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को विधायक आवास योजना के सैंपल फ्लैट का अवलोकन किया. सीएम ने सैंपल्स की बेहतरीन डिजाइन और समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा को बधाई दी. इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री गहलोत ने सैंपल फ्लैट के निरीक्षण के दौरान ऑफिस, ड्राइंग रूम, गेस्ट रूम की डिजाइन और गुणवत्ता की तारीफ की. मुख्यमंत्री ने हैरानी जताते हुए कहा कि बड़ी कंपनियां भी इतने कम समय में इतना निर्माण नहीं करा सकती थीं. मजाकिया अंदाज में सीएम ने मंत्री धारीवाल को कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि इतनी गति से कार्य कैसे पूरा हो रहा है. गहलोत ने कहा कि आवास बनने से सभी विधायक वॉकिंग डिस्टेंस पर रहते हुए अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकेंगे.

पढ़ें: Rajasthan Housing Board: ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर तैयार किए जा रहे विधायक आवास, एआईएस रेजिडेंसी और कोचिंग हब

आवासन आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि 160 आवासों का कार्य लगभग 3 वर्ष में पूर्ण होता है, लेकिन लगभग 1.5 वर्ष में ही मंडल जून तक कार्य पूर्ण कर देगा. मुख्यमंत्री ने 27 जुलाई, 2019 को विधानसभा में विधायक नगर (पश्चिम) में विधायकों के लिए बहुमंजिला फ्लैट्स बनाने की घोषणा की थी. जयपुर विकास प्राधिकरण को नोडल एजेन्सी बनाया गया. परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 11 अगस्त, 2021 को किया था. परियोजना का कार्य प्रारम्भ 6 मई, 2021 को किया गया, जबकि पूर्ण होने की तिथि 5 नवंबर निर्धारित है.

पढ़ें: यहां बन रहे हैं विधायकों के सुपर लग्जरी Flats, क्या बोले भाजपा और कांग्रेस विधायक...खुद सुनिए

ये सुविधा मिलेगी: विधायक नगर (पश्चिम) की 24160 वर्ग मीटर भूमि पर 160 बहुमंजिला (2बी+जी+8) 4 बीएचके फ्लैट्स (3200 वर्गफीट बिल्टअप एरिया) का निर्माण समस्त सुविधाओं जैसे सेन्ट्रल पार्क, अतिथियों के ठहरने के लिए 26 कमरों के अतिरिक्त पार्टी हॉल, स्विमिंग पूल, कॉफी शॉप, जिम, योगा हॉल, मिनी थियेटर एवं रेस्टोरेन्ट सहित क्लब हाऊस, प्रत्येक ब्लॉक में भूतल पर मीटिंग, कॉन्फ्रेंस हॉल, स्वागत कक्ष, सुरक्षा ऑफिस एवं ड्राईवर आदि के ठहरने की व्यवस्था का निर्माण किया जा रहा है.

परिसर में पेरीफेरियल इन्टुडर एलर्टस सिस्टम, अंडर व्हीकल स्केनर सिस्टम, बेगेज स्केनर एंव मेटल डिटेक्टर, स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, फसाड एलईडी लाईटिंग, इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशनस केम्पस वाई-फाई, एटीएम, मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर एवं रख रखाव कार्यालय, दो जीएसएस से बिजली आपूर्ति, बीसलपुर पाईपलालन से जलापूर्ति की सुविधा दी जा रही है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को विधायक आवास योजना के सैंपल फ्लैट का अवलोकन किया. सीएम ने सैंपल्स की बेहतरीन डिजाइन और समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा को बधाई दी. इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री गहलोत ने सैंपल फ्लैट के निरीक्षण के दौरान ऑफिस, ड्राइंग रूम, गेस्ट रूम की डिजाइन और गुणवत्ता की तारीफ की. मुख्यमंत्री ने हैरानी जताते हुए कहा कि बड़ी कंपनियां भी इतने कम समय में इतना निर्माण नहीं करा सकती थीं. मजाकिया अंदाज में सीएम ने मंत्री धारीवाल को कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि इतनी गति से कार्य कैसे पूरा हो रहा है. गहलोत ने कहा कि आवास बनने से सभी विधायक वॉकिंग डिस्टेंस पर रहते हुए अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकेंगे.

पढ़ें: Rajasthan Housing Board: ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर तैयार किए जा रहे विधायक आवास, एआईएस रेजिडेंसी और कोचिंग हब

आवासन आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि 160 आवासों का कार्य लगभग 3 वर्ष में पूर्ण होता है, लेकिन लगभग 1.5 वर्ष में ही मंडल जून तक कार्य पूर्ण कर देगा. मुख्यमंत्री ने 27 जुलाई, 2019 को विधानसभा में विधायक नगर (पश्चिम) में विधायकों के लिए बहुमंजिला फ्लैट्स बनाने की घोषणा की थी. जयपुर विकास प्राधिकरण को नोडल एजेन्सी बनाया गया. परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 11 अगस्त, 2021 को किया था. परियोजना का कार्य प्रारम्भ 6 मई, 2021 को किया गया, जबकि पूर्ण होने की तिथि 5 नवंबर निर्धारित है.

पढ़ें: यहां बन रहे हैं विधायकों के सुपर लग्जरी Flats, क्या बोले भाजपा और कांग्रेस विधायक...खुद सुनिए

ये सुविधा मिलेगी: विधायक नगर (पश्चिम) की 24160 वर्ग मीटर भूमि पर 160 बहुमंजिला (2बी+जी+8) 4 बीएचके फ्लैट्स (3200 वर्गफीट बिल्टअप एरिया) का निर्माण समस्त सुविधाओं जैसे सेन्ट्रल पार्क, अतिथियों के ठहरने के लिए 26 कमरों के अतिरिक्त पार्टी हॉल, स्विमिंग पूल, कॉफी शॉप, जिम, योगा हॉल, मिनी थियेटर एवं रेस्टोरेन्ट सहित क्लब हाऊस, प्रत्येक ब्लॉक में भूतल पर मीटिंग, कॉन्फ्रेंस हॉल, स्वागत कक्ष, सुरक्षा ऑफिस एवं ड्राईवर आदि के ठहरने की व्यवस्था का निर्माण किया जा रहा है.

परिसर में पेरीफेरियल इन्टुडर एलर्टस सिस्टम, अंडर व्हीकल स्केनर सिस्टम, बेगेज स्केनर एंव मेटल डिटेक्टर, स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, फसाड एलईडी लाईटिंग, इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशनस केम्पस वाई-फाई, एटीएम, मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर एवं रख रखाव कार्यालय, दो जीएसएस से बिजली आपूर्ति, बीसलपुर पाईपलालन से जलापूर्ति की सुविधा दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.