ETV Bharat / state

Mehngai Rahat Camp: मदन दिलावर पर गहलोत का हमला, कहा- भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे?

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक मदन दिलावर पर निशाना साधा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी जनता को महंगाई से त्रस्त रखना चाहती है.

CM Gehlot targets Madan Dilawar
Mehngai Rahat Camp: मदन दिवालर पर गहलोत का हमला, कहा- भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे?
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 4:54 PM IST

जयपुर. प्रदेश में गहलोत सरकार की ओर से लगाए गए महंगाई राहत कैंप में बीजेपी विधायक मदन दिलावर के विरोध जताने पर सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिये दिलावर पर सीधा हमला बोला है. गहलोत ने कहा कि बीजेपी आम जनता को महंगाई से राहत नहीं दे पाई, लेकिन कांग्रेस सरकार की ओर से दी जा रही राहत का विरोध कर रही है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

गहलोत ने कहा कि बीजेपी विधायक मदन दिलावर का महंगाई राहत कैंप में जाकर इस तरह से हंगामा करना और राहत कार्य को बंद कराने की कोशिश करने का प्रयास, भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे. दरअसल भाजपा के रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर ने सोमवार को अपने क्षेत्र में लगे महंगाई राहत कैंप को बंद कराने का प्रयास किया. मदन दिलावर ने शिविर में काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों को डांटते हुए लैपटॉप से वायर निकाल दिए.

पढ़ेंः महंगाई राहत कैंप में अधिकारियों पर भड़कीं विधायक प्रीति शक्तावत, थप्पड़ मारने की कही बात

इतना ही नहीं दिलावर ने शिविर में जनता से कहा कि इस तरह के कैंप से कोई राहत नहीं मिलने वाली. दिलावर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया. वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा गया कि भाजपा विधायक मदन दिलावर का मानसिक दिवालियापन देखिए राहत नहीं देंगे, वंचित करेंगे. भाजपा नेता सिर्फ महंगाई राहत कैंप नहीं रोक रहे बल्कि आमजन के अधिकार छीन रहे हैं.

CM Gehlot targets Madan Dilawar
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट.

पढ़ेंः उद्योग मंत्री ने महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन कर सुनी लोगों की समस्याएं, करवाया निवारण

इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि अपने 50 साल के राजनीतिक अनुभव में मैंने पहली बार देखा है कि कोई पार्टी जनता को महंगाई से राहत मिलने पर विरोध कर रही है. भाजपा के एक विधायक ने तो महंगाई राहत कैंप को बंद कराने का प्रयास किया. भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे?

सोमवार से शुरू हुए कैम्पः बता दें कि प्रदेश में आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए गहलोत सरकार ने महंगाई राहत कैंप शुरू किए हैं. इन में जाकर आम जनता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलने लगेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के सांगानेर क्षेत्र से इस महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की थी. महंगाई राहत कैंप प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों से लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालय तक आयोजित किए जा रहे हैं . 24 अप्रैल से शुरू हुए ये कैंप 30 जून तक चलेंगे.

जयपुर. प्रदेश में गहलोत सरकार की ओर से लगाए गए महंगाई राहत कैंप में बीजेपी विधायक मदन दिलावर के विरोध जताने पर सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिये दिलावर पर सीधा हमला बोला है. गहलोत ने कहा कि बीजेपी आम जनता को महंगाई से राहत नहीं दे पाई, लेकिन कांग्रेस सरकार की ओर से दी जा रही राहत का विरोध कर रही है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

गहलोत ने कहा कि बीजेपी विधायक मदन दिलावर का महंगाई राहत कैंप में जाकर इस तरह से हंगामा करना और राहत कार्य को बंद कराने की कोशिश करने का प्रयास, भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे. दरअसल भाजपा के रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर ने सोमवार को अपने क्षेत्र में लगे महंगाई राहत कैंप को बंद कराने का प्रयास किया. मदन दिलावर ने शिविर में काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों को डांटते हुए लैपटॉप से वायर निकाल दिए.

पढ़ेंः महंगाई राहत कैंप में अधिकारियों पर भड़कीं विधायक प्रीति शक्तावत, थप्पड़ मारने की कही बात

इतना ही नहीं दिलावर ने शिविर में जनता से कहा कि इस तरह के कैंप से कोई राहत नहीं मिलने वाली. दिलावर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया. वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा गया कि भाजपा विधायक मदन दिलावर का मानसिक दिवालियापन देखिए राहत नहीं देंगे, वंचित करेंगे. भाजपा नेता सिर्फ महंगाई राहत कैंप नहीं रोक रहे बल्कि आमजन के अधिकार छीन रहे हैं.

CM Gehlot targets Madan Dilawar
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट.

पढ़ेंः उद्योग मंत्री ने महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन कर सुनी लोगों की समस्याएं, करवाया निवारण

इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि अपने 50 साल के राजनीतिक अनुभव में मैंने पहली बार देखा है कि कोई पार्टी जनता को महंगाई से राहत मिलने पर विरोध कर रही है. भाजपा के एक विधायक ने तो महंगाई राहत कैंप को बंद कराने का प्रयास किया. भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे?

सोमवार से शुरू हुए कैम्पः बता दें कि प्रदेश में आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए गहलोत सरकार ने महंगाई राहत कैंप शुरू किए हैं. इन में जाकर आम जनता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलने लगेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के सांगानेर क्षेत्र से इस महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की थी. महंगाई राहत कैंप प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों से लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालय तक आयोजित किए जा रहे हैं . 24 अप्रैल से शुरू हुए ये कैंप 30 जून तक चलेंगे.

Last Updated : Apr 25, 2023, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.