ETV Bharat / state

Bar and Club Closing Time: बार और क्लब को लेकर सीएम सख्त, कहा-रात्रि 12 बजे से पहले समेटें अपनी दुकान

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 11:29 PM IST

राजस्थान में अब बार और क्लब रात के 12 बजे बाद नहीं खुलेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को चिंतन शिविर के बाद कहा कि सुबह तक चलने वाले बार और क्लब का समय निर्धारित किया गया है.

CM Gehlot on closing time of Bar and Clubs, says these should close working before 12 in night
Bar and Club Closing Time: बार और क्लब को लेकर सीएम सख्त, कहा-रात्रि 12 बजे से पहले समेटें अपनी दुकान
सीएम बोले-बार और क्लब 12 बजे पहले समेट लें दुकान

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार शराब की दुकानों के बाद अब बार और क्लब के समय को लेकर भी सख्त हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को चिंतन शिविर के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में गली-गली में बार, क्लब खुल गए हैं. इनका भी रिव्यू करेंगे, लेकिन उससे पहले सुबह 3-4 बजे तक खुले रहने वाले बार को अब रात्रि 12 बजे बाद ही बंद किया जाएगा. गहलोत ने कहा कि बार, क्लब वाले रात्रि 12 बजे से पहले अपनी दुकान समेट लें.

बार क्लब वाले रात्रि 12 बजे से पहले समेटें दुकान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी कोशिश है कि महिलाओं को कैसे सुरक्षा मिले. इसके लिए थानों में स्वागत कक्ष बनाएं ताकि किसी भी पीड़ित को थाने में सम्मान महसूस हो. गहलोत ने कहा कि इसी दिशा में जो बार, क्लब सुबह 3-4 बजे तक चलते हैं, अब वे 12 बजे बाद नहीं खुलेंगे. हमने तय किया है कि इनको बंद करने का समय निर्धारित हो. अब रात को 12 बजे बाद इन्हें बंद किया जाएगा. हमारी मंशा है कि लोग समय पर अपने घर पहुंचे. पति-पत्नी आराम से रहें. इसलिए बार क्लब वाले रात्रि 12 बजे से पहले अपनी दुकान को समेट लें.

पढ़ें: जोधपुर में शराब की दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन

लाइसेंस भी होंगे कम: गहलोत ने कहा कि शराब बार और क्लब गली-गली में खुले रहते हैं. इसको लेकर भी रिव्यू करेंगे. गहलोत ने कहा कि शराब की दुकानों को लेकर हमने पहले ही निर्देश दिए हैं कि रात 8 बजे के बाद अगर शराब की दुकान खुली मिली तो संबंधित थाने का इंचार्ज उसके लिए जिम्मेदार होगा. गहलोत ने कहा इस आदेश का बड़ा असर पड़ा है. राजस्थान में शराब की सभी दुकानें समय पर बंद होती हैं. गहलोत ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग खुशी की नींद सोएं. इसी दिशा में सरकार काम कर रही है. गहलोत ने कहा कि कई बार शराब के कारण पति-पत्नी के बीच में झगड़ा होता है. महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उसी दिशा में काम किया है.

पढ़ें: शराब की दुकान में पीछे के दरवाजे से बेच रहे थे शराब, प्रशासन ने भेजे डमी ग्राहक, ठेके को 7 दिनों के लिए किया गया सील

बजट की हो रही तारीफ: गहलोत ने कहा कि सबसे खुशी की बात है कि अभी राजस्थान में हर क्षेत्र में जो बजट पेश किए गए थे, उसको लागू भी किया गया. नेता प्रतिपक्ष पूछ रहे थे कि पैसा कहां से आ रहा है, लेकिन पैसा भी आ गया, बजट भी बन गया और खर्च भी हो गया. योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल गया. तहसील और नगरपालिका खोल दी, कॉलेज-महाविद्यालय खोल दिए. गर्ल्स और बॉयज के अलग-अलग कॉलेज खोल दिए गए. वह सब किया जो वादे किए थे. जो कहा वो करके दिखाया. लेकिन विपक्ष के साथियों को दिखाई नहीं देता. बस वो तो आलोचना करेंगे.

पढ़ें: अब प्रदेश में रात 8 बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें

सख्त और फास्ट कार्रवाई से मिली सजा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार महिला अत्याचार को लेकर सख्त है. महिला और बच्चों को कैसे सुरक्षा मिले इसको लेकर सरकार काम कर रही है. सरकार की सख्त और फास्ट कार्रवाई की बदौलत 8 दोषियों को फांसी की सजा और 300 से ज्यादा को आजीवन कारावास की सजा मिली है. इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर जिला मुख्यालय पर अलग से पुलिस अधिकारी नियुक्त किया है. गहलोत ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए कटिबद्धता के साथ काम कर रही है.

सीएम बोले-बार और क्लब 12 बजे पहले समेट लें दुकान

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार शराब की दुकानों के बाद अब बार और क्लब के समय को लेकर भी सख्त हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को चिंतन शिविर के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में गली-गली में बार, क्लब खुल गए हैं. इनका भी रिव्यू करेंगे, लेकिन उससे पहले सुबह 3-4 बजे तक खुले रहने वाले बार को अब रात्रि 12 बजे बाद ही बंद किया जाएगा. गहलोत ने कहा कि बार, क्लब वाले रात्रि 12 बजे से पहले अपनी दुकान समेट लें.

बार क्लब वाले रात्रि 12 बजे से पहले समेटें दुकान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी कोशिश है कि महिलाओं को कैसे सुरक्षा मिले. इसके लिए थानों में स्वागत कक्ष बनाएं ताकि किसी भी पीड़ित को थाने में सम्मान महसूस हो. गहलोत ने कहा कि इसी दिशा में जो बार, क्लब सुबह 3-4 बजे तक चलते हैं, अब वे 12 बजे बाद नहीं खुलेंगे. हमने तय किया है कि इनको बंद करने का समय निर्धारित हो. अब रात को 12 बजे बाद इन्हें बंद किया जाएगा. हमारी मंशा है कि लोग समय पर अपने घर पहुंचे. पति-पत्नी आराम से रहें. इसलिए बार क्लब वाले रात्रि 12 बजे से पहले अपनी दुकान को समेट लें.

पढ़ें: जोधपुर में शराब की दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन

लाइसेंस भी होंगे कम: गहलोत ने कहा कि शराब बार और क्लब गली-गली में खुले रहते हैं. इसको लेकर भी रिव्यू करेंगे. गहलोत ने कहा कि शराब की दुकानों को लेकर हमने पहले ही निर्देश दिए हैं कि रात 8 बजे के बाद अगर शराब की दुकान खुली मिली तो संबंधित थाने का इंचार्ज उसके लिए जिम्मेदार होगा. गहलोत ने कहा इस आदेश का बड़ा असर पड़ा है. राजस्थान में शराब की सभी दुकानें समय पर बंद होती हैं. गहलोत ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग खुशी की नींद सोएं. इसी दिशा में सरकार काम कर रही है. गहलोत ने कहा कि कई बार शराब के कारण पति-पत्नी के बीच में झगड़ा होता है. महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उसी दिशा में काम किया है.

पढ़ें: शराब की दुकान में पीछे के दरवाजे से बेच रहे थे शराब, प्रशासन ने भेजे डमी ग्राहक, ठेके को 7 दिनों के लिए किया गया सील

बजट की हो रही तारीफ: गहलोत ने कहा कि सबसे खुशी की बात है कि अभी राजस्थान में हर क्षेत्र में जो बजट पेश किए गए थे, उसको लागू भी किया गया. नेता प्रतिपक्ष पूछ रहे थे कि पैसा कहां से आ रहा है, लेकिन पैसा भी आ गया, बजट भी बन गया और खर्च भी हो गया. योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल गया. तहसील और नगरपालिका खोल दी, कॉलेज-महाविद्यालय खोल दिए. गर्ल्स और बॉयज के अलग-अलग कॉलेज खोल दिए गए. वह सब किया जो वादे किए थे. जो कहा वो करके दिखाया. लेकिन विपक्ष के साथियों को दिखाई नहीं देता. बस वो तो आलोचना करेंगे.

पढ़ें: अब प्रदेश में रात 8 बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें

सख्त और फास्ट कार्रवाई से मिली सजा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार महिला अत्याचार को लेकर सख्त है. महिला और बच्चों को कैसे सुरक्षा मिले इसको लेकर सरकार काम कर रही है. सरकार की सख्त और फास्ट कार्रवाई की बदौलत 8 दोषियों को फांसी की सजा और 300 से ज्यादा को आजीवन कारावास की सजा मिली है. इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर जिला मुख्यालय पर अलग से पुलिस अधिकारी नियुक्त किया है. गहलोत ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए कटिबद्धता के साथ काम कर रही है.

Last Updated : Jan 17, 2023, 11:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.