ETV Bharat / state

'जिले में अब गौ तस्करी संभव नहीं, तस्करों के बीच पुलिस और प्रशासन का भय बढ़ा' : जवाहर सिंह बेढम - Baba Ghanshyamdas death anniversary - BABA GHANSHYAMDAS DEATH ANNIVERSARY

Cattle Smuggling : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सोमवार को डीग पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अब गौ तस्करी संभव नहीं है. गौ तस्करी को लेकर सरकार सख्त है.

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम (ETV Bharat Deeg)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 8:17 AM IST

डीग : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सोमवार को जिले से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जड़खोर धाम में पहुंचे. यहां वार्षिक उत्सव और बाबा घनश्यामदास जी की 32वीं पुण्यतिथि मनाई गई. विधिवत कार्यक्रम के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि जिले में अब गौ तस्करी संभव नहीं है. गौ तस्करों के बीच पुलिस और प्रशासन का भय बढ़ गया है.

गौ तस्करी में सजा और जुर्माने का प्रावधान : उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करता है तो इसके रोकथाम समेत संलिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में भी आदेश जारी किए गए हैं. राज्य सरकार गौवंश के अवैध परिवहन पर सख्ती से निपट रही है. गौ तस्करी को लेकर सजा और जुर्माने का प्रावधान करके यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी कानून का उल्लंघन न कर सके. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय की है.

इसे भी पढ़ें. किरोड़ीलाल ने मंत्री बेढम को दी शिकायत, कहा- DoIT में भ्रष्टाचार के 10 मामले, दर्ज हो FIR

बेढम ने जड़खोर धाम में विधिवत पूजन अर्चना भी की ओर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि जड़खोर धाम डीग में स्थित एक प्रसिद्ध धाम है, जो अपनी सुंदर वास्तुकला और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. यह स्थान भगवान शिव को समर्पित है और यहां पर श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त करने के लिए आते हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के प्राचीन मंदिर, धार्मिक स्थल और गौरव केंद्रों के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है. राजस्थान बजट 2024-25 में भी डीग जिले के विभिन्न पर्यटक एवं सांस्कृतिक स्थल शामिल हैं, जिनका विकास किया जाना है. आगामी समय में धार्मिक पर्यटन के बढ़ोतरी से जिले में रहने वाले नागरिकों को अनेकों रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और जिले का चौमुखी विकास संभव हो सकेगा.

इसे भी पढ़ें. भजनलाल सरकार के बजट से विपक्ष भी निरुत्तर, आमजन की अपेक्षाओं पर उतरा खरा: जवाहर सिंह बेढम

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि उन्होंने यहां काफी समय बिताया है और आज जीवन में प्राप्त सफलताओं के लिए बाबा घनश्यामदास जी के ऋणी हैं. बाबा घनश्याम दास जी ने जड़खोर धाम में कड़ी तपस्या की है. जिन गांवों में पीने का पानी नहीं था, वहा मीठा पानी मिलने लगा. नवगठित डीग जिले को एक वर्ष से भी कम समय में विकास के पंख लग गए. सड़क निर्माण, बिजली, पानी, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों कार्य कराए जा रहे हैं. उन्होंने डीग की जनता का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि डीग वासियों के वजह से जिले ने अभी तक की विकास यात्रा पूरी की है.

डीग : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सोमवार को जिले से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जड़खोर धाम में पहुंचे. यहां वार्षिक उत्सव और बाबा घनश्यामदास जी की 32वीं पुण्यतिथि मनाई गई. विधिवत कार्यक्रम के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि जिले में अब गौ तस्करी संभव नहीं है. गौ तस्करों के बीच पुलिस और प्रशासन का भय बढ़ गया है.

गौ तस्करी में सजा और जुर्माने का प्रावधान : उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करता है तो इसके रोकथाम समेत संलिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में भी आदेश जारी किए गए हैं. राज्य सरकार गौवंश के अवैध परिवहन पर सख्ती से निपट रही है. गौ तस्करी को लेकर सजा और जुर्माने का प्रावधान करके यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी कानून का उल्लंघन न कर सके. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय की है.

इसे भी पढ़ें. किरोड़ीलाल ने मंत्री बेढम को दी शिकायत, कहा- DoIT में भ्रष्टाचार के 10 मामले, दर्ज हो FIR

बेढम ने जड़खोर धाम में विधिवत पूजन अर्चना भी की ओर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि जड़खोर धाम डीग में स्थित एक प्रसिद्ध धाम है, जो अपनी सुंदर वास्तुकला और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. यह स्थान भगवान शिव को समर्पित है और यहां पर श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त करने के लिए आते हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के प्राचीन मंदिर, धार्मिक स्थल और गौरव केंद्रों के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है. राजस्थान बजट 2024-25 में भी डीग जिले के विभिन्न पर्यटक एवं सांस्कृतिक स्थल शामिल हैं, जिनका विकास किया जाना है. आगामी समय में धार्मिक पर्यटन के बढ़ोतरी से जिले में रहने वाले नागरिकों को अनेकों रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और जिले का चौमुखी विकास संभव हो सकेगा.

इसे भी पढ़ें. भजनलाल सरकार के बजट से विपक्ष भी निरुत्तर, आमजन की अपेक्षाओं पर उतरा खरा: जवाहर सिंह बेढम

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि उन्होंने यहां काफी समय बिताया है और आज जीवन में प्राप्त सफलताओं के लिए बाबा घनश्यामदास जी के ऋणी हैं. बाबा घनश्याम दास जी ने जड़खोर धाम में कड़ी तपस्या की है. जिन गांवों में पीने का पानी नहीं था, वहा मीठा पानी मिलने लगा. नवगठित डीग जिले को एक वर्ष से भी कम समय में विकास के पंख लग गए. सड़क निर्माण, बिजली, पानी, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों कार्य कराए जा रहे हैं. उन्होंने डीग की जनता का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि डीग वासियों के वजह से जिले ने अभी तक की विकास यात्रा पूरी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.