ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ आज, सीएम भजनलाल 8 हजार से ज्यादा युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र - Mukhyamantri Rojgar Utsav - MUKHYAMANTRI ROJGAR UTSAV

CM ROJGAR UTSAV राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन आज किया जाएगा. बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे.

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 7:46 AM IST

Updated : Sep 17, 2024, 10:36 AM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भजनलाल सरकार राजस्थान की जनता को बैक टू बैक सौगातें देगी. जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया जाएगा. इस दौरान नए बने सरकारी भवन भी जनता को सुपुर्द किए जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मंत्री इन शिलान्यास, लोकार्पण, तैयार भवनों का लोकार्पण के साथ ही बजट घोषणा के शिलान्यास का हिस्सा बनेंगे. राजधानी के बिरला ऑडिटोरियम में इन सब कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश को कई सौगात सौपेंगे. इससे पहले मंगलवार सुबह सीएम भजनलाल शर्मा ने रिमोट के माध्यम से रीसाइकल एप लॉन्च किया. जयपुर को स्वच्छ बनाने के मकसद से यह एप लॉन्च किया गया है. सीएम ने मंच से एप का पोस्टर विमोचन किया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर 311 एप लॉन्च किया. जिसके जरिए नगर निगम से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

पढ़ें: सीएम ने किया प्रतिभाओं का सम्मान, कहा- 5 साल में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में सृजित होंगे 10 लाख रोजगार - Pratibha Samman Ceremony

बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा राज्यस्तरीय समारोह : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में आयोजित होगा, जिसमें नवनियुक्त कार्मिकों को मुख्यमंत्री स्वयं अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौपेंगे. जबकि जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्रियों की मौजूदगी में आयोजित समारोहों में उपस्थित नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर उनका उत्साह-वर्धन भी करेंगे. इसके साथ मुख्यमंत्री प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की शुरुआत और मां वाउचर योजना का शुभारंभ भी करेंगे. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लगभग 5100 करोड़ रुपये की लागत के 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा. कार्यक्रम में पीएम कुसुम योजना के तहत 5254 करोड़ रुपये की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा. कार्यक्रम में नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट भी वितरित किए जाएंगे. इस अवसर पर पीएम आवास योजना ग्रामीण के 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे एवं 31 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा.

हरित प्रदेश की ओर बढ़ता राजस्थान : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बिरला ऑडिटोरियम में 608 सोलर प्लांटों का शिलान्यास करेंगे. बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम से प्लांट्स का शिलान्यास होगा. पीएम कुसुम-सी योजना के तहत प्रदेश में एक साथ ये सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं. इनसे ऊर्जा क्षेत्र में कुल 7 हजार 167 करोड़ रुपए का निवेश होगा, जिसमें 1891 करोड़ रुपए का निवेश अकेले प्रसारण क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में होगा. इन सोलर प्लांटो के शुरू होने पर साल 2027 तक राजस्थान में सुखद स्थिति बनेगी और किसानों को फसल की सिंचाई के लिए दिन के समय बिजली मिलना संभव होगा. कुसुम योजना में वर्तमान सरकार के 9 माह के कार्यकाल में ही ऐतिहासिक काम हुआ है. जिसमें 4 हजार 524 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के कार्यादेश दिए जा चुके हैं. इन प्लांट्स के लगने से 3 लाख 26 हजार कृषि उपभोक्ता सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.

लोकार्पण और शिलान्यास के भी कार्यक्रम : कार्यक्रम में 33/11 केवी के 2 सब स्टेशन, 132 केवी के 14 और 220 केवी के 11 GSS का भी शिलान्यास किया जाएगा. सीएम शर्मा की ओर से 33/11 केवी के 19 नए सब स्टेशन, 132 केवी के नए 8 GSS का लोकार्पण भी होगा. वहीं झालरापाटन और चौमहला AEN कार्यालय भवन का लोकार्पण भी होगा.

इसे भी पढ़ें: सरकार करेगी राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन, 17 को 'स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की भी होगी शुरूआत - CM Review Meeting

मां वाउचर योजना का आज से आगाज : बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दूरदराज के क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा की सौगात देंगे. इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को राजकीय सोनोग्राफी केंद्रों के साथ-साथ, निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. दरअसल, तीन जिलों में मां वाउचर योजना का पायलट प्रोजेक्ट चल चुका है. भरतपुर, धौलपुर और बारां में चलाए प्रोजेक्ट के सफल परिणाम रहे हैं . अब प्रदेशभर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य वाउचर योजना लागू हो रही है.

8000 युवाओं को नियुक्ति पत्र : प्रदेश की भजनलाल सरकार सत्ता में आने के साथ से ही युवाओं को फोकस कर रखा है. फिर पेपर लीक को लेकर एसआईटी के जरिये माफियाओं के खिलाफ एक्शन हो या , फिर बजट में हर साल 70 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा. राज्य सरकार युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है. अटकी हुई भर्तियों को तेजी से पूरा करने के साथ ही नई भर्तियों की प्रक्रिया में भी नवाचार किया जा रहा है. इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज यानी 17 सितंबर को राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन कर आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. इसके साथ 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक विकास कार्यों और परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भजनलाल सरकार राजस्थान की जनता को बैक टू बैक सौगातें देगी. जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया जाएगा. इस दौरान नए बने सरकारी भवन भी जनता को सुपुर्द किए जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मंत्री इन शिलान्यास, लोकार्पण, तैयार भवनों का लोकार्पण के साथ ही बजट घोषणा के शिलान्यास का हिस्सा बनेंगे. राजधानी के बिरला ऑडिटोरियम में इन सब कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश को कई सौगात सौपेंगे. इससे पहले मंगलवार सुबह सीएम भजनलाल शर्मा ने रिमोट के माध्यम से रीसाइकल एप लॉन्च किया. जयपुर को स्वच्छ बनाने के मकसद से यह एप लॉन्च किया गया है. सीएम ने मंच से एप का पोस्टर विमोचन किया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर 311 एप लॉन्च किया. जिसके जरिए नगर निगम से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

पढ़ें: सीएम ने किया प्रतिभाओं का सम्मान, कहा- 5 साल में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में सृजित होंगे 10 लाख रोजगार - Pratibha Samman Ceremony

बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा राज्यस्तरीय समारोह : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में आयोजित होगा, जिसमें नवनियुक्त कार्मिकों को मुख्यमंत्री स्वयं अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौपेंगे. जबकि जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्रियों की मौजूदगी में आयोजित समारोहों में उपस्थित नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर उनका उत्साह-वर्धन भी करेंगे. इसके साथ मुख्यमंत्री प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की शुरुआत और मां वाउचर योजना का शुभारंभ भी करेंगे. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लगभग 5100 करोड़ रुपये की लागत के 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा. कार्यक्रम में पीएम कुसुम योजना के तहत 5254 करोड़ रुपये की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा. कार्यक्रम में नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट भी वितरित किए जाएंगे. इस अवसर पर पीएम आवास योजना ग्रामीण के 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे एवं 31 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा.

हरित प्रदेश की ओर बढ़ता राजस्थान : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बिरला ऑडिटोरियम में 608 सोलर प्लांटों का शिलान्यास करेंगे. बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम से प्लांट्स का शिलान्यास होगा. पीएम कुसुम-सी योजना के तहत प्रदेश में एक साथ ये सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं. इनसे ऊर्जा क्षेत्र में कुल 7 हजार 167 करोड़ रुपए का निवेश होगा, जिसमें 1891 करोड़ रुपए का निवेश अकेले प्रसारण क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में होगा. इन सोलर प्लांटो के शुरू होने पर साल 2027 तक राजस्थान में सुखद स्थिति बनेगी और किसानों को फसल की सिंचाई के लिए दिन के समय बिजली मिलना संभव होगा. कुसुम योजना में वर्तमान सरकार के 9 माह के कार्यकाल में ही ऐतिहासिक काम हुआ है. जिसमें 4 हजार 524 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के कार्यादेश दिए जा चुके हैं. इन प्लांट्स के लगने से 3 लाख 26 हजार कृषि उपभोक्ता सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.

लोकार्पण और शिलान्यास के भी कार्यक्रम : कार्यक्रम में 33/11 केवी के 2 सब स्टेशन, 132 केवी के 14 और 220 केवी के 11 GSS का भी शिलान्यास किया जाएगा. सीएम शर्मा की ओर से 33/11 केवी के 19 नए सब स्टेशन, 132 केवी के नए 8 GSS का लोकार्पण भी होगा. वहीं झालरापाटन और चौमहला AEN कार्यालय भवन का लोकार्पण भी होगा.

इसे भी पढ़ें: सरकार करेगी राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन, 17 को 'स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की भी होगी शुरूआत - CM Review Meeting

मां वाउचर योजना का आज से आगाज : बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दूरदराज के क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा की सौगात देंगे. इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को राजकीय सोनोग्राफी केंद्रों के साथ-साथ, निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. दरअसल, तीन जिलों में मां वाउचर योजना का पायलट प्रोजेक्ट चल चुका है. भरतपुर, धौलपुर और बारां में चलाए प्रोजेक्ट के सफल परिणाम रहे हैं . अब प्रदेशभर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य वाउचर योजना लागू हो रही है.

8000 युवाओं को नियुक्ति पत्र : प्रदेश की भजनलाल सरकार सत्ता में आने के साथ से ही युवाओं को फोकस कर रखा है. फिर पेपर लीक को लेकर एसआईटी के जरिये माफियाओं के खिलाफ एक्शन हो या , फिर बजट में हर साल 70 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा. राज्य सरकार युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है. अटकी हुई भर्तियों को तेजी से पूरा करने के साथ ही नई भर्तियों की प्रक्रिया में भी नवाचार किया जा रहा है. इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज यानी 17 सितंबर को राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन कर आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. इसके साथ 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक विकास कार्यों और परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.

Last Updated : Sep 17, 2024, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.