ETV Bharat / entertainment

Warning Video! दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए दिल्ली पुलिस का अनोखा अंदाज, जारी की चेतावनी - Diljit Dosanjh Dil Luminati Tour - DILJIT DOSANJH DIL LUMINATI TOUR

Diljit Dosanjh Dil Luminati Tour : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की दिल-लुमिनाटी टूर इंडिया से पहले ऑनलाइन टिकट धोखाधड़ी के बीच दिल्ली पुलिस ने चेतावनी जारी की है. पुलिस ने अनोखे अंदाज से पंजाबी सिंगर के फैंस को आगाह किया है. दिलजीत से जुड़ा ये वीडियो देखना न भूलें.

Diljit Dosanjh Dil Luminati
दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी-दिल्ली पुलिस (ANI-Canva-Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 17, 2024, 8:21 AM IST

नई दिल्ली : पंजाबी सिंगर और ग्लोबल म्यूजिक आइकन दिलजीत दोसांझ अपने टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दुनिया भर के अलग-अलग शहरों में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस के बाद, दिलजीत अक्टूबर में भारत की राजधानी दिल्ली में स्टेज पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. दिल्ली फैंस के बीच उनके कॉन्सर्ट का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं, प्री-सेल आसमान छू रही है. कॉन्सर्ट टिकट की रीसेल भी सुर्खियों में है. इस बीच सिंगर के कॉन्सर्ट को लेकर चले रहे ऑनलाइन फ्रॉड पर दिल्ली पुलिस ने फैंस को आगाह किया, जो काफी अनोखा है.

दिल्ली पुलिस ने दिलजीत के फैंस को अनवेरिफाइड लिंक से दूर रहने और ऑनलाइन टिकट धोखाधड़ी से सावधान रहने की चेतावनी दी. पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को एंटरटेनिंग अंदाज के साथ पूरा किया. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वॉर्निंग वीडियो, जिसकी शुरुआत एक म्यूजिक प्रोग्राम की झलक से होती है, जिसमें भीड़ के बीच स्टेज शो को दिखाया गया है.

'अपना बैंड ना बजवा देना बजाना'- दिल्ली पुलिस
वीडियो के बैकग्राउंड में एक टेक्स्ट से होती है. यह टेक्स्ट आपको दिलजीत के मशहूर एल्बम 'G.O.A.T' के गाने 'बॉर्न टू शाइन' की याद दिलाएगा. टेक्स्ट में लिखा है, 'गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे पुसे देकर अपना बैंड ना बजवा देना बजाना. लिंक वेरिफाइ करना. दिल्ली पुलिस केयर्स'. इतना ही नहीं, पोस्ट के कैप्शन में भी मजाकिया और चेतावनी का सही मिश्रण था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'पैसे पुसे के बारे में सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया'.

पोस्ट पर यूजर्स रिएक्शन
दिलजीत के कॉन्सर्ट से पहले ऑनलाइन घोटाले के बारे में दिल्ली पुलिस की यह विचित्र पोस्ट लोगों को काफी पसंद आई. इस पोस्ट से प्रभावित होकर एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली पुलिस बहुत मस्त है'. जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'डीपी सबसे आगे है'. एक ने लिखा है, 'जनरल अल्फा दिल्ली पुलिस'. एक यूजर ने लिखा है, 'पब्लिक शॉक्ड, दिल्ली पुलिस रॉक'.

एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस की पोस्ट ने हास्य के साथ सही संदेश दिया, वहीं दूसरी तरफ दिलजीत के आगामी कॉन्सर्ट के लिए फैंस की दीवानगी का भी संकेत दिया. भारत के दिल में दिलजीत को लाइव एक्शन में देखने के लिए फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली : पंजाबी सिंगर और ग्लोबल म्यूजिक आइकन दिलजीत दोसांझ अपने टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दुनिया भर के अलग-अलग शहरों में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस के बाद, दिलजीत अक्टूबर में भारत की राजधानी दिल्ली में स्टेज पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. दिल्ली फैंस के बीच उनके कॉन्सर्ट का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं, प्री-सेल आसमान छू रही है. कॉन्सर्ट टिकट की रीसेल भी सुर्खियों में है. इस बीच सिंगर के कॉन्सर्ट को लेकर चले रहे ऑनलाइन फ्रॉड पर दिल्ली पुलिस ने फैंस को आगाह किया, जो काफी अनोखा है.

दिल्ली पुलिस ने दिलजीत के फैंस को अनवेरिफाइड लिंक से दूर रहने और ऑनलाइन टिकट धोखाधड़ी से सावधान रहने की चेतावनी दी. पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को एंटरटेनिंग अंदाज के साथ पूरा किया. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वॉर्निंग वीडियो, जिसकी शुरुआत एक म्यूजिक प्रोग्राम की झलक से होती है, जिसमें भीड़ के बीच स्टेज शो को दिखाया गया है.

'अपना बैंड ना बजवा देना बजाना'- दिल्ली पुलिस
वीडियो के बैकग्राउंड में एक टेक्स्ट से होती है. यह टेक्स्ट आपको दिलजीत के मशहूर एल्बम 'G.O.A.T' के गाने 'बॉर्न टू शाइन' की याद दिलाएगा. टेक्स्ट में लिखा है, 'गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे पुसे देकर अपना बैंड ना बजवा देना बजाना. लिंक वेरिफाइ करना. दिल्ली पुलिस केयर्स'. इतना ही नहीं, पोस्ट के कैप्शन में भी मजाकिया और चेतावनी का सही मिश्रण था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'पैसे पुसे के बारे में सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया'.

पोस्ट पर यूजर्स रिएक्शन
दिलजीत के कॉन्सर्ट से पहले ऑनलाइन घोटाले के बारे में दिल्ली पुलिस की यह विचित्र पोस्ट लोगों को काफी पसंद आई. इस पोस्ट से प्रभावित होकर एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली पुलिस बहुत मस्त है'. जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'डीपी सबसे आगे है'. एक ने लिखा है, 'जनरल अल्फा दिल्ली पुलिस'. एक यूजर ने लिखा है, 'पब्लिक शॉक्ड, दिल्ली पुलिस रॉक'.

एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस की पोस्ट ने हास्य के साथ सही संदेश दिया, वहीं दूसरी तरफ दिलजीत के आगामी कॉन्सर्ट के लिए फैंस की दीवानगी का भी संकेत दिया. भारत के दिल में दिलजीत को लाइव एक्शन में देखने के लिए फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.