ETV Bharat / state

Barmer Rape Case: सीएम गहलोत ने घटना को बताया दु:खद, कहा- ऐसे तत्वों का बायकॉट करे समाज - rajasthan hindi news

बाड़मेर के बालोतरा में रेप के बाद महिला को जिंदा जलाने के मामले में सीएम गहलोत ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. समाज को भी ऐसे लोगों का बायकॉट करना चाहिए.

cm gehlot on barmer rape case
बाड़मेर मामले में सीएम गहलोत का बयान
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 6:01 PM IST

बाड़मेर मामले में सीएम गहलोत का बयान

जयपुर. बाड़मेर के बालोतरा में दुष्कर्म के बाद महिला को केमिकल डालकर जिंदा जलाने के मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों का समाज को भी बायकॉट करना चाहिए. रविवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही है.

बाड़मेर की घटना के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान हो या देश का कोई अन्य प्रदेश, समाज में जो हालात बन रहे हैं और लोगों की मानसिकता जिस तरह बदल रही है वह चिंता का विषय है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले बहुत सिरफिरे लोग होते हैं. सरकार की तरफ से हम कोई कमी नहीं रख रहे हैं. हमने पूरे राजस्थान में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. जितने भी हिस्ट्रीशीटर हैं या गैंगस्टर हैं उन सबको गिरफ्तार किया जा रहा है. हजारों की संख्या में बदमाश गिरफ्तार भी हुए हैं. हम अपराधियों को छोड़ने वाले नहीं हैं. राजस्थान में माहौल काफी सुधरा है और ऐसे तत्वों के खिलाफ भी हम पूरी कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें. राजस्थान में प्रत्येक सप्ताह निर्भया जैसे कांड हो रहे हैं- नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

बाड़मेर वाली घटना को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी परिजनों से भी समझाइश की जा रही है. मैं समझता हूं कि परिवार वाले समझदार हैं. वह मान जाएंगे. हालांकि यह घटना बहुत दुखद है. किसी भी परिवार में ऐसी घटना होना बहुत दुखद है. मैं समझता हूं ऐसे तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए समाज को भी आगे आना पड़ेगा. ऐसे तत्वों का सामाजिक रूप से बायकॉट करना चाहिए.

दुष्कर्म के बाद केमिकल डालकर जिंदा जला दिया था
बाड़मेर के बालोतरा में पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उस पर केमिकल डालकर जिंदा जला दिया था. जोधपुर में उपचार कर दौरान महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है.

बाड़मेर मामले में सीएम गहलोत का बयान

जयपुर. बाड़मेर के बालोतरा में दुष्कर्म के बाद महिला को केमिकल डालकर जिंदा जलाने के मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों का समाज को भी बायकॉट करना चाहिए. रविवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही है.

बाड़मेर की घटना के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान हो या देश का कोई अन्य प्रदेश, समाज में जो हालात बन रहे हैं और लोगों की मानसिकता जिस तरह बदल रही है वह चिंता का विषय है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले बहुत सिरफिरे लोग होते हैं. सरकार की तरफ से हम कोई कमी नहीं रख रहे हैं. हमने पूरे राजस्थान में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. जितने भी हिस्ट्रीशीटर हैं या गैंगस्टर हैं उन सबको गिरफ्तार किया जा रहा है. हजारों की संख्या में बदमाश गिरफ्तार भी हुए हैं. हम अपराधियों को छोड़ने वाले नहीं हैं. राजस्थान में माहौल काफी सुधरा है और ऐसे तत्वों के खिलाफ भी हम पूरी कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें. राजस्थान में प्रत्येक सप्ताह निर्भया जैसे कांड हो रहे हैं- नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

बाड़मेर वाली घटना को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी परिजनों से भी समझाइश की जा रही है. मैं समझता हूं कि परिवार वाले समझदार हैं. वह मान जाएंगे. हालांकि यह घटना बहुत दुखद है. किसी भी परिवार में ऐसी घटना होना बहुत दुखद है. मैं समझता हूं ऐसे तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए समाज को भी आगे आना पड़ेगा. ऐसे तत्वों का सामाजिक रूप से बायकॉट करना चाहिए.

दुष्कर्म के बाद केमिकल डालकर जिंदा जला दिया था
बाड़मेर के बालोतरा में पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उस पर केमिकल डालकर जिंदा जला दिया था. जोधपुर में उपचार कर दौरान महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.