जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरी तरीके से एक्शन मोड में हैं. सुशासन दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के पहले ही दिन सीएम भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान मरीजों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं के बारे में पूछा. कुछ जगह पर अव्यवस्था दिखाई दी जिस पर सीएम ने नाराजगी जाहिर की और उन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
स्वर्गीय अटल की पुण्यतिथि से पहले एसएमएस पहुंचे : दरअसल, सोमवार को सुबह भाजपा मुख्यालय पर 10:30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर पुष्पांजलि और सुशासन अभियान के शुभारंभ का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा अपने अस्थायी आवास ओटीएस से रवाना तो हुए, लेकिन अचानक एसएमएस अस्पताल पहुंच गए. जहां पर उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से भी बात की. इसके साथ ही कुछ व्यवस्थाओं पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की. हालांकि, सीएम के अचानक एसएमएस अस्पताल पहुंचने से पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को इंतजार करना पड़ा है.
पढ़ें : भजनलाल सरकार का बड़ा आदेश, गहलोत सरकार के कार्यों पर लगाई रोक, जारी किए आदेश
अधीक्षक सहित सीनियर डॉक्टर नदारद : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब एसएमएस अस्पताल पहुंचे तो वहां पर अधीक्षक सहित सीनियर डॉक्टर नदारद दिखाई दिए. हालांकि, आनन फानन में उपाधीक्षक भागकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था पर सीएम भजनलाल शर्मा ने नाराजगी जाहिर की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें : लोकसभा चुनाव में जुटी भाजपा, भजनलाल सरकार ने तय की अपनी 10 प्राथमिकताएं
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस पहुंचे. यहां बांगड़ परिसर की मैन बिल्डिंग के बाहर मरीज और उनके परिजन खुले में बैठे-लेटे दिखे. मरीजों के आसपास गंदगी और बदहाली का आलम नजर आया. इस पर सीएम ने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि ये देश के सबसे चुनिंदा अच्छे अस्पतालों में से एक है और यहां क ये हालात ठीक नहीं. उन्होंने परिसर में तुरंत सफाई करवाने और मरीजों के परिजनों के लिए बैठने-रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
सीएम न्यूरोलॉजी विभाग में भी गए, जहां उन्होंने मरीजों से रूबरू होते हुए उनसे कुशलक्षेप पूछते हुए यहां की व्यवस्थाएं जानी. इस दौरान मौके पर स्टाफ की कमी होने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने डॉक्टर के मौजूद नहीं होने के बारे में भी पूछा, जिस पर एक नर्सिंगकर्मी ने अवकाश पर होने की बात कही. भजनलाल शर्मा ने दवा वितरण काउंटर और चिरंजीवी एडमिशन काउंटर का भी निरीक्षण किया, साथ ही स्टाफ की स्थिति भी जानी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को एक मिटिंग कर एसएमएस अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने का एक्शन प्लान तैयार करके पेश करने के निर्देश दिए.
अपने विजीट के दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों को सरकार की तरफ से दिए का रहे नि:शुल्क भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की. साथ ही विजीट के दौरान अस्पताल पहुंचे सुपरीटेंडेंट डॉ. अचल शर्मा को व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए.