जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक खेलों का उद्घाटन किया. इन खेलों में 58.51 लाख खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीण खेलों में 46 लाख 12 हजार 365 व शहरी खेलों में 12 लाख 38 हजार 267 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इस आयोजन के तहत 11 हजार 252 पंचायत और 535 नगर निकायों में एक साथ खेल शुरू होंगे.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भव्य समारोह के रूप में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने किया. इस दौरान राज्य के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान हुआ. वहीं, अब ग्रामीणों की ओर से कबड्डी एग्जीबिशन मैच भी खेला जाएगा. खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि 5 अगस्त से 18 सितम्बर तक होने वाले इन खेलो में 7-7 खेल स्पर्धाएं होंगी. इन खेलों में 58.51 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
-
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल-2023 शुभारंभ समारोह | सवाई मानसिंह स्टेडियम https://t.co/OS78huCC62
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल-2023 शुभारंभ समारोह | सवाई मानसिंह स्टेडियम https://t.co/OS78huCC62
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 5, 2023राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल-2023 शुभारंभ समारोह | सवाई मानसिंह स्टेडियम https://t.co/OS78huCC62
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 5, 2023
ग्रामीण ओलिंपिक खेल
- कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग)
- शूटिंग बॉल (बालक वर्ग)
- टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग)
- खो-खो (बालिका वर्ग)
- वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग)
- फुटबॉल (बालक/बालिका वर्ग)
- रस्साकशी (बालिका वर्ग)
शहरी ओलिंपिक खेल
- कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग)
- टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग)
- खो-खो (बालिका वर्ग)
- वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग)
- एथलेटिक्स (100 मी. 200 मी. एवं 400 मी.)
- फुटबॉल (बालक वर्ग)
- बास्केटबॉल (बालक/बालिका वर्ग)
मुख्य आयोजन के अलावा कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सिविल लाइन खेलों का उद्घाटन करेंगे. ये आयोजन खण्डेलवाल वैश्य महाविद्यालय में होगा. वहीं, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी हवामहल-आमेर जोन का उद्घाटन करेंगे, ये समारोह चौगान स्टेडियम में होगा. इसके अलावा किशनपोल जोन के खेलों का औपचारिक उद्घाटन समारोह सूरज मैदान आदर्श नगर में विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर जोन के खेलों का उद्घाटन जामडोली खेल मैदान में विधायक रफीक खान करेंगे. उधर, ग्रेटर नगर निगम के वार्डों में चयनित 15 क्लस्टरों में 1781 टीमों का गठन किया गया है. इसके अन्तर्गत 18 हजार 457 खिलाड़ी भाग लेंगे. यहां जोन वार मैदान चिह्नित कर खेलने की व्यवस्था की गई है.