ETV Bharat / state

Rajasthan Police Foundation Day 2023: सीएम ने ली परेड की सलामी, कहा- कोरोना में पुलिस ने बेहतर किया काम - Rajasthan Hindi News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित परेड की सलामी ली. राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु आईपीएस शहीन सी के नेतृत्व में आयोजित परेड में आरएसी, आयुक्तालय, निर्भया स्क्वायड, हाड़ी रानी बटालियन, मेवाड़ भील कोर, यातायात पुलिस, एसडीआरएफ की टुकड़ियां शामिल हुई.

Rajasthan Police Foundation Day 2023
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 12:51 PM IST

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह

जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. आरपीए में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस परेड का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सीएम गहलोत ने परेड की सलामी ली. परेड में प्रशिक्षु आईपीएस शहीन के नेतृत्व में आरएसी, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड, हाड़ी रानी बटालियन, मेवाड़ भील कोर, ट्रैफिक पुलिस और एसडीआरएफ की टुकड़िया शामिल हुईं.

राजस्थान पुलिस की स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, कोरोना में पुलिस ने काफी अच्छा काम किया. पुलिस कांस्टेबल से लेकर अधिकारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बेहतरीन काम किया है. कोरोना में पुलिस ने संवेदनशीलता का परिचय दिया. हॉस्पिटल के अंदर जिस तरह डॉक्टरों ने काम किया, उसी तरह हॉस्पिटल के बाहर पुलिस ने काम किया. जनता को पुलिस काम मानवीय चेहरा देखने को मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल ने घरों में खाना पहुंचाने तक का काम किया. इससे गर्व महसूस होता है. देश में आज चिंताजनक माहौल बना हुआ है. सरकार किसी भी पार्टी की हो अगर संविधान की मूल भावना का काम नहीं है, तो देश को भुगतना पड़ता है. आज संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यह चिंता का विषय है.

'जनता के हित में जो मांगेंगे वह हम देंगे' : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने एक से एक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है. हमने सभी विधायकों को कह रखा है कि जनहित में आप मांगते- मांगते थक जाओगे, लेकिन हम देते- देते नहीं थकेंगे, यह हमारा नारा रहा है. यह केवल नारा ही नहीं बल्कि हमने करके भी दिखाया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम लोगों ने बेहतरीन योजनाएं चलाई हैं. जिलों की मांग की गई तो हमने 19 जिलों की घोषणा की. जनता के हित में जो मांगेंगे वह हम देंगे. कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. चुनावी साल होने की वजह से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत है. शांति, प्यार, मोहब्बत, भाईचारे से सभी को रहना चाहिए.

पढ़ें : मुख्यमंत्री गहलोत की हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी, खुद सरेंडर कर दो वरना अंजाम बुरा होगा

'अपराध की रोकथाम के लिए तत्परता से कार्य कर रही है पुलिस' : इस दौरान डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि 16 अप्रैल 1949 में राजस्थान पुलिस एकीकरण अध्ययदेश जारी होने के साथ ही राजस्थान पुलिस की स्थापना हुई थी. वर्तमान में 1.12 लाख फोर्स की राजस्थान पुलिस अपनी एक गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ हिंसा और अपराध की रोकथाम के लिए तत्परता से कार्य कर रही है. डीजीपी ने पुलिस के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आश्वस्त किया.

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह

जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. आरपीए में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस परेड का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सीएम गहलोत ने परेड की सलामी ली. परेड में प्रशिक्षु आईपीएस शहीन के नेतृत्व में आरएसी, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड, हाड़ी रानी बटालियन, मेवाड़ भील कोर, ट्रैफिक पुलिस और एसडीआरएफ की टुकड़िया शामिल हुईं.

राजस्थान पुलिस की स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, कोरोना में पुलिस ने काफी अच्छा काम किया. पुलिस कांस्टेबल से लेकर अधिकारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बेहतरीन काम किया है. कोरोना में पुलिस ने संवेदनशीलता का परिचय दिया. हॉस्पिटल के अंदर जिस तरह डॉक्टरों ने काम किया, उसी तरह हॉस्पिटल के बाहर पुलिस ने काम किया. जनता को पुलिस काम मानवीय चेहरा देखने को मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल ने घरों में खाना पहुंचाने तक का काम किया. इससे गर्व महसूस होता है. देश में आज चिंताजनक माहौल बना हुआ है. सरकार किसी भी पार्टी की हो अगर संविधान की मूल भावना का काम नहीं है, तो देश को भुगतना पड़ता है. आज संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यह चिंता का विषय है.

'जनता के हित में जो मांगेंगे वह हम देंगे' : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने एक से एक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है. हमने सभी विधायकों को कह रखा है कि जनहित में आप मांगते- मांगते थक जाओगे, लेकिन हम देते- देते नहीं थकेंगे, यह हमारा नारा रहा है. यह केवल नारा ही नहीं बल्कि हमने करके भी दिखाया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम लोगों ने बेहतरीन योजनाएं चलाई हैं. जिलों की मांग की गई तो हमने 19 जिलों की घोषणा की. जनता के हित में जो मांगेंगे वह हम देंगे. कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. चुनावी साल होने की वजह से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत है. शांति, प्यार, मोहब्बत, भाईचारे से सभी को रहना चाहिए.

पढ़ें : मुख्यमंत्री गहलोत की हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी, खुद सरेंडर कर दो वरना अंजाम बुरा होगा

'अपराध की रोकथाम के लिए तत्परता से कार्य कर रही है पुलिस' : इस दौरान डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि 16 अप्रैल 1949 में राजस्थान पुलिस एकीकरण अध्ययदेश जारी होने के साथ ही राजस्थान पुलिस की स्थापना हुई थी. वर्तमान में 1.12 लाख फोर्स की राजस्थान पुलिस अपनी एक गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ हिंसा और अपराध की रोकथाम के लिए तत्परता से कार्य कर रही है. डीजीपी ने पुलिस के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आश्वस्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.