जयपुर. केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना को लेकर अक्सर राजनीति होती रही है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री प्रदेश की गहलोत सरकार पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि जल जीवन मिशन योजना में राज्य की गहलोत सरकार काम नहीं कर रही है. केंद्र के इन आरोपों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में विषम भौगोलिक परिस्थितियां व छितराई बसावट है. इसके बाद भी राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरा करने में कोई कमी नहीं रख रही है. उन्होंने कहा कि छितराई बसावट के बावजूद जल कनेक्शन देने में राज्य तीसरे स्थान पर है. सीएम गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर जल जीवन मिशन की समीक्षा की.
सीएम गहलोत ने कहा कि यह ‘हर घर जल‘ के लिए महत्वाकांक्षी योजना है . राजस्थान सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि पीने के पानी की समस्याओं का समाधान किया जाए. इस योजना के तहत किस तरह से समय पर आम जनता को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो. साथ ही अच्छी गुणवत्ता के साथ योजना की क्रियांविति पर सरकार काम कर रही है. गहलोत ने यह भी कहा कि प्रदेश में स्थाई जल स्त्रोतों का भी विकास किया जाए, ताकि आने वाले समय में पीने के पानी की समस्या से आमजनता को जूझना नहीं पड़े. गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों में जल जीवन मिशन के कार्यों को ज्यादा तीव्र गति से आगे बढ़ाया गया है.
अवैध कनेक्शन पर हो कार्रवाईः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के तहत स्वीकृत किए गए कार्यों को शीघ्र धरातल पर उतारा जाए. साथ ही उन्होंन प्रदेश में अवैध कनेक्शन, बूस्टर के इस्तेमाल और लाइनों को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए.
तीसरे स्थान पर राजस्थानः गहलोत ने कहा कि छितराई बसावट के बावजूद जल कनेक्शन देने में राज्य तीसरे स्थान पर है . राज्य में फरवरी 2023 में औसतन 7142 कनेक्शन प्रतिदिन दिए गए. मार्च 2023 में औसतन 8000 कनेक्शन प्रतिदिन देने का लक्ष्य रखा है . उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से मई 2022 की तुलना में फरवरी, 2023 में औसतन प्रतिदिन 6 गुना अधिक कनेक्शन दिए गए हैं. अभी तक लगभग 36.28 लाख कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं.
शेखावत लगाते रहे आरोपः बता दें कि केंद्र में जल शक्ति मंत्री जोधपुर लोकसभा सीट से आने वाले सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत हैं. उसी जोधपुर जिले से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आते हैं . ऐसे में दोनों के बीच में सियासी बयानबाजी हमेशा होती रहती है . पिछले दिनों केंद्रीय शक्ति मंत्री ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया था कि जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल योजना के काम को गति नही दे रही है . केंद्र सरकार की ओर दिए गए फंड का भी उयोग राज्य सरकार नहीं कर पा रही है. शेखावत ने यह भी आरोप लगाया था कि सरकार की उदासीनता पूर्ण कार्यशैली की वजह से आम जनता को पीने के जल से परेशान होना पड़ रहा है.