ETV Bharat / state

कपिल सिब्बल के बयान से कांग्रेस में भूचाल! सवाल को टालते नजर आ रहे दिग्गज नेता - jaipur news

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के कांग्रेस पार्टी को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू से कांग्रेस में एक बार फिर भूचाल आ गया है. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है. इस विवाद पर अब ज्यादातर नेता टिप्पणियां करने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कपिल सिब्बल,kapil sibals interview on congressm, jaipur news
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है.
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 2:11 PM IST

जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के कांग्रेस पार्टी को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू से कांग्रेस में एक बार फिर भूचाल आ गया है. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने पार्टी की बातें पार्टी के अंदर रखने और कपिल सिब्बल के बयान से पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना आहत होने की बात कही. लेकिन, इस विवाद पर अब ज्यादातर नेता टिप्पणियां करने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं. जहां एआईसीसी महासचिव राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने इस सवाल को टालते हुए कहा कि इस मसले पर कई नेता अपनी बात रख चुके हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पर अपनी बात रख दी है. अब इस विषय पर उन्हें कुछ नहीं बोलना है. इसी तरह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ​और शिक्षा मंत्री गो​विंद सिंह डोटासरा ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की.

इस विवाद पर अब ज्यादातर नेता टिप्पणियां करने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने Tweet कर कपिल सिब्बल को कोसा, कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहुंची ठेस

हालांकि, एआईसीसी के सचिव तरुण कुमार ने जरूर इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कपिल सिब्बल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता है, लेकिन उन्हें अपनी कोई बात रखनी थी तो उसे पार्टी के प्लेटफार्म पर रखनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी बात जनता के बीच में की जाती है और जब उनकी बात कांग्रेस पार्टी से जुड़ी थी तो उन्हें अपनी बात पार्टी के फोरम पर ही रखनी चाहिए थी.

जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के कांग्रेस पार्टी को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू से कांग्रेस में एक बार फिर भूचाल आ गया है. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने पार्टी की बातें पार्टी के अंदर रखने और कपिल सिब्बल के बयान से पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना आहत होने की बात कही. लेकिन, इस विवाद पर अब ज्यादातर नेता टिप्पणियां करने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं. जहां एआईसीसी महासचिव राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने इस सवाल को टालते हुए कहा कि इस मसले पर कई नेता अपनी बात रख चुके हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पर अपनी बात रख दी है. अब इस विषय पर उन्हें कुछ नहीं बोलना है. इसी तरह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ​और शिक्षा मंत्री गो​विंद सिंह डोटासरा ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की.

इस विवाद पर अब ज्यादातर नेता टिप्पणियां करने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने Tweet कर कपिल सिब्बल को कोसा, कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहुंची ठेस

हालांकि, एआईसीसी के सचिव तरुण कुमार ने जरूर इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कपिल सिब्बल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता है, लेकिन उन्हें अपनी कोई बात रखनी थी तो उसे पार्टी के प्लेटफार्म पर रखनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी बात जनता के बीच में की जाती है और जब उनकी बात कांग्रेस पार्टी से जुड़ी थी तो उन्हें अपनी बात पार्टी के फोरम पर ही रखनी चाहिए थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.