जयपुर. राजस्थान के अलवर जिले का बहुचर्चित पहलू खान मामला देशभर में सुर्खियों में चल रहा है. पहलू खान की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. राजस्थान पुलिस ने पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में पहलू खान को गौ तस्कर बताया गया है साथ ही पहलू खान और उसके दोनों बेटे इरशाद और आरिफ के खिलाफ राजस्थान गोजातिय पशु अधिनियम 1995 और नियम 1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत मामला बनाया गया है.
इस चार्जशीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस घटना की तफ्तीश पूर्व बीजेपी सरकार में हुई थी. लेकिन अब जब ये चार्जशीट हमारी सरकार में दाखिल हुई है, तो हमारा काम ये रहेगा कि पूर्व में जांच किस प्रकार से हुई थी, अगर जांच में गफलत पाई गई तो दोबारा जांच करवाई जाएगी.
वहीं गहलोत ने कहा कि मोब लीचिंग मामले में पहलू खान के परिवार वालों को इंसाफ दिलवाया जाएगा. फिलहाल मामला कोर्ट में है और अगर पहलू खान के परिवार वाले बताते है कि जांच में कई कमी रह रही है तो उस कमी को दूर किया जाएगा. सरकार चाहती है कि आरोपियों को सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो.
यह था मामला
1 अप्रैल 2017 को राजस्थान के बहरोड़ में गोरक्षको ने पहलू खान को गो तस्करी के शक में पिटाई की थी. बाद में इलाज के दौरान 4 अप्रैल को पहलू खां ने दम तोड़ दिया था.