ETV Bharat / state

' झूठे' बयान से देश में यूपीए सरकार के खिलाफ हवा बन गई, बाद में उसी बयान पर माफी मांगनी पड़ीः मुख्यमंत्री गहलोत - Vinod Rai Fake Statement

सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को ICAI की सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल के उप क्षेत्रीय सम्मेलन (Sub-Regional Conference of ICAI Central India Regional Council) का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जिम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण है.

Sub-Regional Conference of ICAI Central India Regional Council
सीएम गहलोत का बयान
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 4:45 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जिम्मेदारी को बड़ा महत्वपूर्ण बताया. सीएम ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जो बोलता है उसे जनता सच मानती है, उस पर भरोसा करती है. इस लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी है. विनोद राय के झूठे बयान ने यूपीए के खिलाफ हवा बना दी थी, इस लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को देश हित में अपनी क्रेडिबिलिटी को बनाए रखने की जरूरत है.

दरअसल ICAI की सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल के उप क्षेत्रीय सम्मेलन (Sub-Regional Conference of ICAI Central India Regional Council) का शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया . श्रीगंगानगर में रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राजस्थान चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में देश भर में आगे है और जोधपुर इसमें अव्वल है.

सीएम गहलोत का बयान

पढ़ें. राजस्थान: देश के दूसरे और दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का शिलान्यास, CM बोले- आज का दिन राजस्थान क्रिकेट के लिए स्वर्णिम

उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी है . चार्टर्ड अकाउंटेंट इस तरह से काम करें कि सरकार का रेवेन्यू भी बढ़े और उद्यमियों को भी फायदा मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में उद्यमियों के सुझावों का समावेश करेंगे . उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में अधिकार युग की शुरुआत हुई थी. जबकि आईटी क्रांति भी राजीव गांधी के दौर में हुई. यह आज देश के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं.

पढ़ें. Covid Guideline by Rajasthan Government: सार्वजनिक कार्यक्रम और विवाह समारोह में 250 लोग हो सकेंगे शामिल , रात्रि कर्फ्यू समाप्त

मुख्यमंत्री ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को उनकी जिम्मेदारी भी समझाई. उन्होंने पूर्व सीएजी विनोद राय का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह की विद्वता का लोहा पूरी दुनिया मानती है. लेकिन विनोद राय ने पता नहीं कौन-कौन से घोटाले गिना दिए. विनोद राय ने पहले 1 लाख 76 हजार करोड़ का घोटाला बताया और अब उन्होंने इसके लिए संजय निरुपम से लिखित में माफी मांगी है. उन्होंने इतने बड़े पद पर होकर बिना तथ्यों के सब बोल दिया.

इससे यूपीए गवर्नमेंट के खिलाफ हवा बन गई. झूठे आरोप को भी एक बार जनता ने मान लिया और सरकार बदल गई. मंत्री ने कहा कि इससे आप समझिए कि आपकी कितनी क्रेडिबिलिटी है. उन्होंने कहा कि कृपा कर के देश हित में अपनी क्रेडिबिलिटी को बनाए रखें और इसे मजबूत करें.

करों में बैठक कर वीसी कर रहे होः सीएम गहलोत ने कहा सीए का कोर्स बड़ा टफ माना जाता है. आज ज्यादा तर लोग कारों में बैठक कर वीसी से जुड़े हैं . इससे यह समझ में आता है कि आप लोग अपने कमिटमेंट से कितने जुड़े हुए हो . जिस जगह जाना है वहां भी समय पर पहुंच जाएं और वीसी से भी जुड़े रहे . यह बहुत अच्छी बात है .

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जिम्मेदारी को बड़ा महत्वपूर्ण बताया. सीएम ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जो बोलता है उसे जनता सच मानती है, उस पर भरोसा करती है. इस लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी है. विनोद राय के झूठे बयान ने यूपीए के खिलाफ हवा बना दी थी, इस लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को देश हित में अपनी क्रेडिबिलिटी को बनाए रखने की जरूरत है.

दरअसल ICAI की सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल के उप क्षेत्रीय सम्मेलन (Sub-Regional Conference of ICAI Central India Regional Council) का शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया . श्रीगंगानगर में रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राजस्थान चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में देश भर में आगे है और जोधपुर इसमें अव्वल है.

सीएम गहलोत का बयान

पढ़ें. राजस्थान: देश के दूसरे और दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का शिलान्यास, CM बोले- आज का दिन राजस्थान क्रिकेट के लिए स्वर्णिम

उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी है . चार्टर्ड अकाउंटेंट इस तरह से काम करें कि सरकार का रेवेन्यू भी बढ़े और उद्यमियों को भी फायदा मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में उद्यमियों के सुझावों का समावेश करेंगे . उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में अधिकार युग की शुरुआत हुई थी. जबकि आईटी क्रांति भी राजीव गांधी के दौर में हुई. यह आज देश के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं.

पढ़ें. Covid Guideline by Rajasthan Government: सार्वजनिक कार्यक्रम और विवाह समारोह में 250 लोग हो सकेंगे शामिल , रात्रि कर्फ्यू समाप्त

मुख्यमंत्री ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को उनकी जिम्मेदारी भी समझाई. उन्होंने पूर्व सीएजी विनोद राय का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह की विद्वता का लोहा पूरी दुनिया मानती है. लेकिन विनोद राय ने पता नहीं कौन-कौन से घोटाले गिना दिए. विनोद राय ने पहले 1 लाख 76 हजार करोड़ का घोटाला बताया और अब उन्होंने इसके लिए संजय निरुपम से लिखित में माफी मांगी है. उन्होंने इतने बड़े पद पर होकर बिना तथ्यों के सब बोल दिया.

इससे यूपीए गवर्नमेंट के खिलाफ हवा बन गई. झूठे आरोप को भी एक बार जनता ने मान लिया और सरकार बदल गई. मंत्री ने कहा कि इससे आप समझिए कि आपकी कितनी क्रेडिबिलिटी है. उन्होंने कहा कि कृपा कर के देश हित में अपनी क्रेडिबिलिटी को बनाए रखें और इसे मजबूत करें.

करों में बैठक कर वीसी कर रहे होः सीएम गहलोत ने कहा सीए का कोर्स बड़ा टफ माना जाता है. आज ज्यादा तर लोग कारों में बैठक कर वीसी से जुड़े हैं . इससे यह समझ में आता है कि आप लोग अपने कमिटमेंट से कितने जुड़े हुए हो . जिस जगह जाना है वहां भी समय पर पहुंच जाएं और वीसी से भी जुड़े रहे . यह बहुत अच्छी बात है .

Last Updated : Feb 5, 2022, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.