जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपने वर्तमान कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. गहलोत ने इस बजट में आम और खास सभी को साधने की कोशिश की. बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान और युवाओं पर फोकस रहा. इस बजट से भले ही विपक्ष नाखुश हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बजट को खासा पसंद किया जा रहा है. शुक्रवार से ही सीएम गहलोत का बजट 2023-24 ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शुमार है.
ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शुमार: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जैसे ही बजट पेश किया, तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. जब गहलोत बजट पेश कर रहे थे उस वक्त बजट ट्रेंडिंग नंबर वन पर बना रहा. वहीं, दूसरे दिन भी राजस्थान में हैशटैग राजस्थान बजट 2023 ट्विटर के टॉप ट्रेंड में चल रहा है. इसके अलावा अशोक गहलोत, गहलोत सरकार और राजस्थान विधानसभा भी टि्वटर ट्रेंडिंग में शुमार रहा.
पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: गहलोत सरकार के बजट से कर्मचारी नाखुश, आंदोलन की रणनीति के लिए बुलाई आपात बैठक
3 घंटे से ज्यादा का बजट भाषण: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 घंटे से भी ज्यादा बजट भाषण पढ़ा. उम्मीद के मुताबिक लोकलुभावन वादों की लिस्ट थी. पुराने बजट की कॉपी को पढ़कर सीएम विपक्ष के निशाने पर आए. विधानसभा की कार्यवाही बाधित भी रही. ये घटनाक्रम भी टॉप ट्रेंड में रहा.
पढ़ें: CM Gehlot Budget Speech : हंसी-मजाक और शायराना अंदाज, गहलोत ने पायलट को दिया ये बड़ा संकेत
20 घंटे से भी ज्यादा टॉप पर गहलोत का बजट: शुक्रवार को गहलोत के बजट पेश करने के बाद अगले 20 घंटे से भी ज्यादा समय से मुख्यमंत्री अशोक गलोत ट्विटर के ट्रेंड में चल रहा है. पिछला बजट पढ़ने की नेगेटिव पब्लिसिटी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि गहलोत सरकार के पांचवें और अंतिम बजट की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इसके अलावाा राजस्थान विधानसभा और राजस्थान बजट 2023 ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शामिल रहा. बचत, राहत, और बढ़त के नाम से भी सोशल मीडिया पर कैंपेन चल रहे हैं.
ट्विटर पर छाए गहलोत : हैशटैग राजस्थान बजट 2023 को लेकर सर्वाधिक ट्वीट और रीट्वीट किए गए. 16 घंटे पहले के ट्विटर ट्रेंड में दिख रहा है कि 14 हजार से ज्यादा ट्वीट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से किए गए हैं. ट्वीट और रीट्वीट्स की संख्या तो इससे कई गुना अधिक है.