जयपुर. विधानसभा के बजट सत्र के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. कैबिनेट की बैठक बुधवार शाम 7 मुख्यमंत्री निवास पर होगी. सूत्रों की माने तो इस बैठक में विधानसभा में रखे जाने वाले विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी, जिनकी घोषणा सीएम गहलोत ने बजट पेश करते वक्त की थी.
पढ़ें : Rajasthan Budget Session: संजीवनी केस में राजेंद्र राठौर ने सदन में सरकार को घेरा, लहराए फोटो
इन बिलों का हो सकता है अनुमोदन : सीएम गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक का अभी तक कोई अधिकारिक के एजेंडा जारी नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में गिग वर्कर्स पॉलिसी को अनुमोदित किया जा सकता है. इसके अलावा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को भी अनुमोदित किया जा सकता है. बता दें कि इसको लेकर पिछले डेढ़ सप्ताह से प्रदेश भर के वकील हड़ताल पर हैं. साथ ही जवाबदेही कानून को लेकर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है. बताया जा रहा है विधानसभा में पेश होने के बाद प्रवर समिति के पास चर्चा के लिए रखें राइट टू हेल्थ बिल को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इस बिल का निजी चिकित्सक लगातार विरोध कर रहे हैं.
इन विभागों के प्रस्तावों का होगा अनुमोदन : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में करीब आधा दर्जन विभागों के करीब 15 प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा. जिसमें स्वायत शासन विभाग का 3, गृह विभाग का 2, पर्यटन विभाग का 2, ग्रामीण पंचायत राज विभाग के 3, कृषि विभाग का 1 और ऊर्जा विभाग के 2 और शिक्षा विभाग के 2 प्रस्ताव शामिल हैं.