ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय, आंधी-तूफान में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि - Rajasthan Hindi News

मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय लिया है. सीएम गहलोत ने आंधी-तूफान में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने शनिवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

Gehlot announced Relief package of 5 lakhs
Gehlot announced Relief package of 5 lakhs
author img

By

Published : May 27, 2023, 5:14 PM IST

Updated : May 27, 2023, 8:02 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए आंधी-तूफान में जान गवाने वाले के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने शनिवार को ट्वीट कर प्रदेश में गत दिनों आंधी-तूफान, बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार कीओर से नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. पीड़ितों की नियमानुसार हरसंभव सहायता की जाएगी.

आर्थिक सहायता : सीएम गहलोत ने इस आपदा में जान गंवाने वाले दिवंगतों की आत्मा की शांति और परिवारजनों को आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही सभी जिला कलेक्टरों को तेज बारिश, आंधी-तूफान की वजह से हुए फसल खराबा, जनधन की हानि और पशुओं के हुए नुकसान का आकलन कराकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. गहलोत ने लिखा कि हर संकट की घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है. गत दिनों में जो प्राकृतिक आपदाएं हुई हैं और उससे जो नुकसान हुआ है उसका जल्द आकलन करा कर मुआवजा राशि दी जाएगी.

  • प्रदेश के कई जिलों में आए आंधी, तूफान व बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी। इस आपदा में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं। सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ं. आंधी-तूफान ने मचाया कोहराम, मकान की दीवार गिरने से एक दर्जन लोग घायल, एक की हुई मौत

बीजेपी ने उठाई थी मांग : बता दें कि प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को करीब आधा दर्जन जिलों में तेज बारिश और आंधी तूफान की वजह से जनधन के साथ पशुधन का बड़ा नुकसान हुआ था. कई लोगों के मकानों के घर गिरने से वह बेघर हो गए हैं. प्रदेश में आई इस प्राकृतिक आपदा के बाद बीजेपी ने प्रदेश गहलोत सरकार से जल्द नुकसान का आकलन करा कर मुआवजा देने, साथ ही जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार को आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की थी.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए आंधी-तूफान में जान गवाने वाले के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने शनिवार को ट्वीट कर प्रदेश में गत दिनों आंधी-तूफान, बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार कीओर से नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. पीड़ितों की नियमानुसार हरसंभव सहायता की जाएगी.

आर्थिक सहायता : सीएम गहलोत ने इस आपदा में जान गंवाने वाले दिवंगतों की आत्मा की शांति और परिवारजनों को आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही सभी जिला कलेक्टरों को तेज बारिश, आंधी-तूफान की वजह से हुए फसल खराबा, जनधन की हानि और पशुओं के हुए नुकसान का आकलन कराकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. गहलोत ने लिखा कि हर संकट की घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है. गत दिनों में जो प्राकृतिक आपदाएं हुई हैं और उससे जो नुकसान हुआ है उसका जल्द आकलन करा कर मुआवजा राशि दी जाएगी.

  • प्रदेश के कई जिलों में आए आंधी, तूफान व बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी। इस आपदा में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं। सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ं. आंधी-तूफान ने मचाया कोहराम, मकान की दीवार गिरने से एक दर्जन लोग घायल, एक की हुई मौत

बीजेपी ने उठाई थी मांग : बता दें कि प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को करीब आधा दर्जन जिलों में तेज बारिश और आंधी तूफान की वजह से जनधन के साथ पशुधन का बड़ा नुकसान हुआ था. कई लोगों के मकानों के घर गिरने से वह बेघर हो गए हैं. प्रदेश में आई इस प्राकृतिक आपदा के बाद बीजेपी ने प्रदेश गहलोत सरकार से जल्द नुकसान का आकलन करा कर मुआवजा देने, साथ ही जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार को आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की थी.

Last Updated : May 27, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.