जयपुर. 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. इस दिन को देश दुनिया मे महिलाओं को समाज, घर-परिवार में उनके महत्व, योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. वुमेंस डे के इस खास मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने प्रदेश की महिलाओं को इस दिन पर खास बधाई और शुभकामनाएं दी. राजस्थान में आज रात 12 बजे तक राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं और बालिकाओं के किराए में छूट रहेगी.
मातृशक्ति को सादर नमन : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट प्रदेश की महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. गहलोत ने कहा कि सुरक्षा, संबल, 'स्वावलंबन' महिला शक्ति को सादर नमन. हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के ध्येय की ओर अग्रसर है. महिलाओं को समर्पित विश्व महिला दिवस पर मातृशक्ति को प्रणाम. राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी प्रदेश की महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि देश में न केवल आज के दिन ही नहीं, बल्कि हर दिन मातृशक्ति का सम्मान किया जाता है.
रोडवेज बसों का सफर फ्री : बता दें कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने 1 मार्च को ही आदेश जारी कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की महिला और बालिकाओं के लिए रात 12 बजे तक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क की यात्रा के निर्देश दिए थे. प्रस्ताव के अनुसार, यह यात्रा राजस्थान की सीमा में राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण अन्य बसों में मिलेगी. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस राज्य में लगभग साढ़े 8 लाख महिलाएं और बालिकाओं के यात्रा करने का अनुमान है. इस पर लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए का वित्तीय भार सरकार पर आएगा. हालांकि, लो-फ्लोर बसों में सरकार ने यात्रा को फ्री नहीं किया है.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है: साल 1908 में जब 15 हजार महिलाओं ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रैली निकाली थी. जिसमें नौकरी के घंटे काम करना, काम के हिसाब से वेतन देना और साथ ही मतदान का भी अधिकार देने की मांग की गई थी. इस घटना के ठीक एक साल बाद सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने इस दिन को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित कर दिया था. उसके बाद से विश्व में इस दिन को महिलाओं के सम्मान और योगदान के लिए मनाया जाता है.