जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कई प्रस्तावों की आर्थिक स्वीकृति जारी की है. इनमें 19 नर्सिंग महाविद्यालय के लिए 18 करोड़ और मचकुंड तीर्थ और पुरानी छावनी के जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ से ज्यादा की स्वीकृति शामिल है.
19 नर्सिंग कॉलेज के लिए 18.38 करोड़ स्वीकृति: गहलोत ने राजमेस के अंतर्गत संचालित 19 नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए आवश्यक उपकरण, फर्नीचर, पुस्तक आदि के क्रय के लिए 18 करोड़ 38 लाख रुपए की स्वीकृति दी (CM approves Rs 18 crore for 19 nursing colleges ) है. गहलोत के इस निर्णय से जैसलमेर, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, झुन्झुनू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, दौसा, बूंदी, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़, जालौर, तिजारा (अलवर), टोंक, बारां, नागौर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं कुम्हेर (भरतपुर) में संचालित नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए फर्नीचर, उपकरण एवं किताबों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीद की जा सकेगी.
पढ़ें: राजस्थान के 4 चिकित्सा महाविद्यालयों में स्थापित होगी फिंगरप्रिंट लैब, क्राइम केस में होगी मदद
मचकुण्ड तीर्थ एवं पुरानी छावनी का होगा जीर्णोद्धार: गहलोत ने धौलपुर स्थित संरक्षित स्मारक मचकुण्ड तीर्थ और पुरानी छावनी के संपूर्ण संरक्षण के साथ जीर्णोद्धार कार्यों के लिए 10.04 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. गहलोत के इस निर्णय से धौलपुर जिले में पर्यटन और शहर के सौन्दर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा. इस स्वीकृति के बाद जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार, मचकुण्ड के आस-पास खुले क्षेत्र में बागवानी, कुण्ड की मरम्मत, पार्किंग एरिया के निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे. ये सभी जीर्णोद्धार कार्य पर्यटन विकास कोष से किए जाएंगे. बता दें कि वर्ष 2022-23 के बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से 1000 करोड़ रुपए के पर्यटन विकास कोष का गठन किया गया है.