जयपुर. राजधानी में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने अहम कदम उठाए हैं. प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में मंगलवार से विशेष सफाई अभियान शुरू होंगे. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को ये आदेश जारी किए गए हैं.
साथ ही निर्देशित किया गया है कि सभी अधिकारी घर-घर कचरा संग्रहण, रोड स्वीपिंग, रोड साइड में घास-झाड़ियों की कटिंग, ओपन कचरा डिपो को हटवाने का कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू करें. साथ ही हर दिन किए जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध करते हुए इस संबंध में आवश्यक सूचना, वीडियो और फोटोग्राफ निदेशालय को भेजें.
आज से विशेष सफाई अभियान: राजधानी के हेरिटेज निगम क्षेत्र में आज से गोविंद देव जी मंदिर से वार्ड वाइज सफाई अभियान की शुरूआत की जाएगी. वहीं, ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में एसएमएस अस्पताल से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की जाएगी. यहां सभी जोन और वार्ड में पीले चावल बांटकर अभियान के रूप में स्वच्छता का कार्य किया जाएगा. दरअसल, स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को सफाई अभियान शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं.
रोज होगी सफाई व्यव्स्था की समीक्षा: स्वायत्त शासन विभाग ने नगरीय निकायों को ये निर्देश भी दिए हैं कि सफाई व्यवस्था की प्रतिदिन समीक्षा की जाए और इस कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाए. सभी नगरीय निकाय ये सुनिश्चित करेंगे कि सफाई व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक वरिष्ठ नोडल अधिकारी लगाया जाए जो प्रतिदिन किए गए कार्य की प्रगति रिपोर्ट पेश करें ताकि सफाई व्यवस्था के स्तर को और ज्यादा सुधारा जा सके. नगरीय निकायों को ये निर्देश भी दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, वाल पेन्टिंग, पतंग और दूसरी प्रचार-प्रसार सामाग्री को हटावाने का भी काम सुनिश्चित करें.
पढ़ें:Rajasthan High Court: सफाई कर्मचारी भर्ती की चयन प्रक्रिया पर रोक से इनकार
एक्शन में महापौर मुनेश गुर्जर: हेरिटेज नगर निगम में महापौर मुनेश गुर्जर के दोबारा सक्रिय होने के साथ ही सोमवार को मैराथन मीटिंग की. महापौर मुनेश गुर्जर ने बैठक में 10 दिन में सफाई व्यवस्था और उद्यानों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. जोन उपायुक्तों और अधिशासी अभियन्ताओं को वॉकी-टॉकी के साथ फील्ड में दौरे करने के लिए निर्देशित किया.
बनेगा अत्याधुनिक अतिथि गृह: मेयर मुनेश गुर्जर ने बताया कि हेरिटेज निगम लगभग 10 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक अतिथि गृह बनवाएगा जिसका शिलान्यास जनवरी में किया जाएगा. उन्होंने सरकारी भूमि पर तारबंदी करने, आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए 2 नए वाहन खरीदने, कचरा उठाने क लिए क्विक् रिस्पाांस टीम तैनात करने, अनाधिकृत निर्माणों पर रोक नहीं लगाने पर सर्तकता शाखा के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.बैठक में महापौर मुनेश गुर्जर ने 29 मृतक आश्रितों के आवेदन भी निस्तारित किए.