धौलपुर. सैंपऊ कस्बे में शुक्रवार देर शाम को निर्माणाधीन सीसी सड़क पर पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के चालक की ओर से गाड़ी चढ़ाए जाने पर स्थानीय लोगों से नोकझोंक हो गई. सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा होते देखकर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पूर्व विधायक एवं ग्रामीणों की नोकझोंक (former MLA Jaswant Singh Gurjar vedio viral) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सूत्रों के मुताबिक पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर सैपऊ इलाके में भृमण पर आए थे. वापस लौटते वक्त सैपऊ कस्बे के सालेपुर सड़क मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क पर उनके चालक ने गाड़ी को चढ़ा दिया. इसी दौरान आसपास खड़े ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया. इसके बाद सड़क पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा हो गया. पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर उनका अंगरक्षक एवं चालक भी गाड़ी से उतर कर नीचे पहुंच गए. इस दौरान दोनों तरफ से तीखी (Clashes between former MLA and villagers) नोकझोंक हुई. वायरल वीडियो में कुछ युवा पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर को बोल रहे हैं कि गाली क्यों दी है. इसके बाद जसवंत सिंह गुर्जर बोलते हैं मेरे को धमकी दे रहा है क्या?.
सड़क पर करीब 20 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा बना रहा. इस दौरान वाहनों की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें भी लग गई. स्थानीय ग्रामीण मौके पर भारी तादाद में जमा हो गए. लोगों ने समझाइस कर मामले को शांत करा दिया. लेकिन पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर एवं ग्रामीणों के हाई वोल्टेज ड्रामा के वीडियो सोशल मीडिया पर जिले भर में वायरल हो रहा है. अभी तक किसी भी पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है. वायरल वीडियो का ईटीवी भारत आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है.