जयपुर. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड अब मेट्रो एन्क्लेव योजना से अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में जुटा है. जयपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से जयपुर मेट्रो एनक्लेव योजना में 6 मिश्रित भू उपयोग और 89 आवासीय भूखंडों की नीलामी की जा रही है. B2 बायपास मानसरोवर में मौजूद इस योजना के भूखंडों का ऑक्शन ऑनलाइन हो रहा है.
भूखंड का विवरण, योजना का नक्शा, साइज, न्यूनतम विक्रय मूल्य, अमानत राशि, बोली लगाने और अमानत राशि जमा कराने की प्रारंभ और अंतिम तिथि की जानकारी जेडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. जयपुर मेट्रो के प्रबंध निदेशक मुकेश सिंघल के अनुसार मेट्रो एन्क्लेव योजना जयपुर की B2 बायपास मानसरोवर पर स्थित योजना रेरा में रजिस्टर्ड है. जेडीए इसका विकास कार्य भी कर रहा है. आवासीय और व्यवसायिक भूखंडों के लिए इच्छुक व्यक्ति इस नीलामी में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बर्ड फ्लू को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं, बीमारी फैली तो मानव जीवन को होगा खतराः पूनिया
ये भी पढ़ें: शीतलहर की चपेट में पपीते की बागवानी फसल, किसान बोले- राम तो रूठ गए, लेकिन राज से उम्मीदें
योजना में मौजूद मिश्रित भू उपयोग और आवासीय भूखंडों की अलग-अलग चरणों में ई-नीलामी 29 जनवरी 2021 तक की जाएगी. मिश्रित उपयोग और आवासीय भूखंडों की ई-नीलामी से प्राप्त आय जयपुर मेट्रो की आगामी परियोजना के वित्तीय पोषण के कार्य में लगाई जाएगी.