जयपुर. साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने रविवार को भरतपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी की रकम निकलवाने के लिए लगाए गए एटीएम को जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह साइबर ठगों से कमीशन लेकर बैंक खातों से रकम निकालता था. उसके कब्जे से 1.41 लाख रुपए नकद, अलग-अलग बैंकों के 25 एटीएम कार्ड, 9 चेक बुक और विभिन्न बैंक खातों की 14 पासबुक जब्त की गई है. भरतपुर जिले के सीकरी थाना इलाके के गांव उड़की मोहम्मदपुरा में सीआईडी सीबी ने यह कार्रवाई की है.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के अनुसार, प्राइवेट एटीएम संचालक शौराब खान के पास 1.41 लाख नकद, विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम कार्ड, 9 चेक बुक और 14 पासबुक मिली हैं. उन्होंने बताया कि इस बारे में सीआईडी क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल कमल सिंह की सूचना पर एएसपी संजीव भटनागर के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर भरतपुर भेजी गई थी.
पढ़ें : Special : साइबर ठगी का नया हथकंडा, खरीदे और बेचे जा रहे बैंक खाते, रहें सावधान
साइबर ठगों के लिए बना रखा था खुफिया रास्ता एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के अनुसार, इस टीम को सूचना मिली थी कि भरतपुर जिले के मेवात इलाकों में साइबर ठगों ने अपने निजी स्थान पर प्राइवेट एटीएम लगा रखा है. बाहर से आम आदमी को एटीएम बूथ बंद दिखाई देता है, जबकि उसके पीछे साइबर ठगों के लिए अलग रास्ता है. इस पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आसूचना संकलित कर नजर रखी गई. सूचना पुख्ता होने पर इस टीम ने भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा से सहयोग मांगा और डीएसटी, सीकरी थाना पुलिस की मदद से दबिश दी.
साइबर ठगों से 30 फीसदी लेता कमीशन : उन्होंने बताया कि दुकान संचालक शौराब खान की दुकान पर टाटा इंडिकैश कंपनी का एटीएम लगा था. वह 30 फीसदी कमीशन लेकर विभिन्न बैंक खातों में जमा ठगी की रकम निकलवाकर साइबर ठगों को देता था. इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक रामसिंह, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कमल सिंह, रामनिवास लोछब, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह व चालक विश्राम की विशेष भूमिका रही.