बस्सी (जयपुर). ग्राम पंचायत मुण्डली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को स्काउट शिक्षक नरेश कुमार और गाइड कप्तान ललीता मीणा के नेतृत्व में बाल विवाह और चाइल्ड एब्यूज निषेध हेतु जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरूक किया. वहीं, रैली के दौरान गाइड छात्राओं ने अपनी पीड़ा कविता और गीतों के माध्यम से प्रस्तुत की.
यह भी पढ़ें: डीग का लाखा तोप: जब इसके चलाने पर गर्भवती महिलाओं का गिर गया था गर्भ, सैकड़ों मकान हो गए धराशायी
इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में ग्रामवासियों को विस्तार से समझाया. इस मौके पर सरपंच मंगली महावर, राउप्रावि शंकरपुरा संस्थाप्रधान मिठूलाल मीणा, कानाराम गुर्जर, बीना महावर, कैलाश चंद्र, चन्द्रप्रकाश, अनिता महावर, सुगना महावर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.