विराटनगर (जयपुर). जिले के भाबरू थाना इलाके के आंतेला क्षेत्र में मंगलवार को खेत से गुजर रहा हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर एक बालक पर गिर गया. हाईटेंशन लाइन का तार के करंट की चपेट में आने से बाल गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर हालत में लोग बालक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर (Child dies electrocution of high tension line) दिया. जिसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने आंतेला ग्रिड पहुंच कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और शव लेने से इनकार कर दिया.
भाबरू थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि बालक विक्रम सैनी परिजनों के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान खेत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बालक पर गिर गया. इससे विक्रम सैनी गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर हालत में उसे पावटा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: झालावाड़: करंट लगने से बच्चे की हुई मौत, बच्चे को बचाने के चक्कर में पिता झुलसे
उन्होंने बताया कि बालक की मौत से गुस्साए परिजन और ग्रामीण आंतेला ग्रिड पर धरना शुरू कर मुआवजे की मांग करने लगे. जिसके बाद सूचना प्रशासन के आला अधिकारी और विधायक इंद्राज गुर्जर मौके पर पहुंचे और परिजनों को 11 लाख के मुआवजे का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.