जयपुर. आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम आवास पर झंडारोहण किया. इस मौके पर सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस 2023 पर शुभकामनाएं दी. साथ ही लोगों को आह्वान किया कि वर्तमान समय में लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों के सामने चुनौतियां खड़ी है. जरूरत है कि आप सब इन चुनौतियों का डट कर मुकाबला करें. वहीं राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर तिरंगा फहराया है.
सीएम गहलोत ने दी शुभकामनाएं : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि यह दिन हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश को स्वतंत्रता दिलाई. उन्हीं के त्याग और संघर्ष के बल पर आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. हम सब उनके बलिदान के प्रति नतमस्तक हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि वर्तमान परिस्थितियों में लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का मजबूती से मुकाबला करें. इन्हें नुकसान पहुंचाने वाली शक्तियोें के विरूद्ध एकजुट रहें. गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे भाईचारा, प्रेम, सद्भावना, सामाजिक समरसता और सहिष्णुता जैसे मानवीय मूल्यों को आत्मसात करें. यही हमारी अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश को सशक्त बनाए रखने भाईचारा कायम रखने और संविधान के मुताबिक देश को मजबूती देने के लिए कांग्रेस कम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में लोगों के बोलने के अधिकार और काम करने के अधिकार की स्वतंत्रता पर हमले हो रहे हैं, वह हमारे देश के लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है.
पढ़ें 77th Independence Day: पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी