जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर और दूसरे में टांके लगे हैं. जिसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें सात दिन तक आराम करने की सलाह दी है. इसके बावजूद मुख्यमंत्री गहलोत आज शाम को 5 बजे कैबिनेट की बैठक लेंगे. उसके बाद शाम 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. कैबिनेट और मंत्रीपरिषद की बैठक में मुख्य रूप से नए जिलों को लेकर जारी विवाद पर कोई निर्णय हो सकता है. इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा विभागों के 15 से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगना संभव है. बैठक के चलते सभी मंत्रियों को जयपुर में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
गुरुवार को हुई स्थगित : बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिपरिषद की बैठक प्रस्तावित थी. प्रदेश में नए जिलों को लेकर अलग-अलग जगह पर आंदोलनों के बीच बुलाई गई मंत्रिपरिषद की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी. हालांकि गुरुवार को दिन में ही मंत्रिपरिषद की बैठक में बदलाव करते हुए शुक्रवार यानी आज सुबह 11:00 बजे रखी गई थी. इसी बीच गुरुवार शाम को सीएम गहलोत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने की वजह से बैठक के समय में बदलाव करते हुए शुक्रवार शाम 5:00 बजे कैबिनेट और 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक निर्धारित किया है. हालांकि सीएम गहलोत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर और दूसरे में टांके लगे होने की वजह से डॉक्टर ने सीएम को 7 दिन के आराम की सलाह दी है. इसके बावजूद सीएम गहलोत ने कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे.
नए जिलों को लेकर विवाद : बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में प्रदेश 19 नए जिलों और 3 संभाग की घोषणा थी. सीएम गहलोत ने चुनावी माहौल में ये मास्टर स्ट्रोक खेला था, लेकिन नए जिलों की सीमाओं को लेकर विवाद गहरा गया. आम जनता के साथ कांग्रेस पार्टी के विधायक और मंत्री भी आमने सामने आ गए हैं. प्रदेश के शहरों में जिला सीमांकन को लेकर आंदोलन चल रहा है. लोग सड़कों पर है जिसके चलते पुलिस और आम जनता में भी टकराव की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा हैं कि 19 जिलों में से 14 जिले के गठन का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इनकी घोषणा होने वाली है. हालांकि कई जिलों को लेकर अब भी पेंच फंसा हुआ है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में इस विवाद को सुलझाने के साथ साथ कुछ नए जिलों की घोषणा भी हो सकती है.
पढ़ें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में आई चोट, चिकित्सकों ने 7 दिन के बेड रेस्ट की दी सलाह
इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर : मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में करीब आधा दर्जन से ज्यादा विभागों के 15 से ज्यादा प्रस्ताव प्रस्तावित है. जिन पर आज मुहर लग सकती है. जिनमें स्वास्थ्य विभाग के 2, खेल विभाग के 1, ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के 2, गृह विभाग के 2, यूडीएच का 1, कृषि विभाग के 2 प्रस्ताव शामिल है.